दुर्ग मे भारत रत्न स्वर्गीय सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या की मूर्ति का अनावरण, मंत्री रविंद्र चौबे एवं ताम्रध्वज रहे मौजूद,
दुर्ग। इंजीनियर्स डे के कार्यक्रम के मौके पर दुर्ग में राजेंद्र पार्क चौक में जल संसाधन विभाग कार्यालय के सामने भारत रत्न स्वर्गीय सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या की मूर्ति का अनावरण अतिथियों ने किया। इस मौके पर पीडब्लूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे भी उपस्थित रहे। इस मौके पर अपने संबोधन में मंत्री श्री साहू ने कहा कि हमारे इंजीनियर बहुत प्रतिभाशाली हैं अभी भिलाई स्टील प्लांट से देश भर में हमारी पहचान है। हमारे अभियंताओं को दुर्ग शहर में भी ऐसा कुछ मॉडल वर्क तैयार करना चाहिए जिससे दुर्ग शहर को भी इंजीनियरिंग की किसी नवाचार के लिए याद किया जाए।
विश्वेश्वरैया मूर्ति अनावरण….
मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण राजेंद्र पार्क के सामने, तांदुला जल संसाधन परिसर के सामने किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू थे, जबकि अध्यक्षता कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने की । गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कहा कि विश्वेश्वरैया ने देश के युवाओं के युवाओं को प्रेरणा दी। आज देश ने जो तरक्की पाई है। उसमें इंजीनियरों को महत्वपूर्ण योगदान है।
भारत रत्न इंजीनियर मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया की मूर्ति अनावरण के उपलक्ष में गृहमंत्री साहू ने बताया कि सरकार इंजीनियर्स को काम दे रही है। प्रदेश के 16 हजार बड़े प्रोजेक्ट में 5 हजार इंजीनियर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने सरकार की नीतियों और कार्यों के बारे में भी जानकारी दी।
इस अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि हमारी सरकार युवा इंजीनियरों प्राथमिकता दे रही है। ट्विनसिटी में इंजीनियरिंग के लिए बेहतर माहौल है। यहां के विद्यार्थी बड़ी-बड़ी कंपनी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।दुर्ग विधायक अरूण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने भी विश्वेश्वरैया को इंजीनियरिंग का अग्रदूत बताया।
इस मौके पर विधायक अरुण वोरा ने भी इंजीनियर्स डे की बधाई अभियंताओं को दी। महापौर धीरज बाकलीवाल ने भी इंजीनियर्स डे पर जिले के अभियंताओं को बधाई दी। इस मौके पर पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर राजेंद्र साहू एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।