दुर्ग पुलिसदुर्ग-भिलाई विशेष
सिटी कोतवाली थाने द्वारा कार्यवाही करते हुए 6 किलो 30 ग्राम गांजा के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया…..

• कोतवाली पुलिस ने छेड़ा अभियान
• 6 किलो 30 ग्राम गांजा किया के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
• जप्त किए गए गांजे की कीमत 60000 रु
नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस का अभियान लगातार तेजी से जारी है इसी के तहत दुर्ग के नया बस स्टैंड के समीप 3 लड़कों को संदिग्ध अवस्था में घूमते पाया गया जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा तत्काल थाने में दी गई पुलिसकर्मियों ने दबिश देकर तीनों युवकों को अपनी गिरफ्त में लिया और उनसे पूछताछ की गिरफ्तार युवकों के पास से एक थैला जप्त किया गया जब थैले को देखा गया तो थैले के अंदर 6 किलो 30 ग्राम गांजा पाया गया जिसकी कीमत ₹60000 हजार आंकी गई पूरे विषय को लेकर दुर्ग सी एसपी वैभव बैंकर ने कुछ इस तरह की जानकारियां दी
{ सीएसपी वैभव बैंकर }