दुर्ग में ललित-वोरा का शुरू हुआ तूफ़ानी चुनाव प्रचार,अपने-अपने पक्ष में बताया माहौल ।

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर ने सोमवार को शुभ मुर्हुत में वरिष्ठ भाजपा नेताओं व अपने समर्थकों की मौजूदगी में नामांकन पत्र का पहला सेट दाखिल किया। इस दौरान उन्होने मीडिया से चर्चा में कहा कि मुझ जैसे जमीनी कार्यकत्र्ता को पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने से दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। कार्यकत्र्ताओं व मतदाताओं का यह उत्साह बताता है कि क्षेत्र में भाजपा का माहौल और यहीं माहौल जीत का आधार बनेगा। चंद्राकर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मेरा मुकाबला छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री रहे कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू से जरुर है, लेकिन उनके कार्यकाल में प्रदेश की कानून व्यवस्था लचर रही।
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मतदाता समस्याओं से पीडि़त है, जिसका जवाब इस चुनाव में वहां की मतदाता देगी। भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर के नामांकन दाखिले के लिए जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, भिलाई भाजपा अध्यक्ष बृजेश ब्रिजपुरिया, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा चुनाव प्रभारी प्रीतपाल बेलचंदन, वरिष्ठ भाजपा नेता जागेश्वर साहू, माया बेलचंदन,कांतिलाल बोथरा, नरेश शर्मा, हिमांशु शुक्ला, मुकेश बेलचंदन, मनोज सोनी के अलावा दुर्ग ग्रामीण व दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकत्र्ता बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे थे।
इसके अलावा नामांकन दाखिले के लिए पहुंचे पाटन भाजपा प्रत्याशी सांसद विजय बघेल ने कहा कि प्रदेश में परिवर्तन का माहौल है। मतदाता कांग्रेस की वादाखिलाफ ी के विरोध में मतदान करेगी। दुर्ग शहर कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा ने कहा कि भूपेश है तो भरोसा है। अरुण है तो विश्वास है। इसे मतदाता अच्छी तरह समझते है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक कार्य हुए है। इन कार्यो पर मतदाता मोहर लगाएगी। इसके अलावा दुर्ग शहर भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र यादव ने अपने पक्ष में बेहत्तर माहौल होने का दावा किया है।