दुर्ग। सड़क चौड़ीकरण कार्य को लेकर पेड़ काटने में वन विभाग द्वारा लगाए गए मजदूर अपनी मजदूरी के लिए वनविभाग कार्यालय पहुंच किया प्रदर्शन सड़क चौड़ीकरण के तहत दुर्ग के पुलगांव चोक से अंडा तक सड़क किनारे लगे पेड़ो को हटाने वनविभाग द्वारा बकायदा लगभग 30 की संख्या में पेड़ काटने मजदूरों को लगाया गया वही इन मजदूरों की मजदूरी प्रतिदिन के हिसाब से 7 सौ कुछ रु होते है जो अब तक नहीं मिल पाया है,,जिसके विरोध में बुधवार की सुबह वनविभाग कार्यालय पहुंच इन मजदूरों ने अपनी मजदूरी दिए जाने को लेकर आक्रोश व्यक्त करते प्रदर्शन किया इस संबंध में मजदूरों ने मीडिया को अपनी पीड़ा बताई बुधवार को अपने रुके पेसो की मांग को लेकर किए प्रदर्शन को लेकर वनविभाग के वन मंडलाधिकारी शशि कुमार ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी और जल्द मजदूरों की भुकतान करने के बात कही ।