दुर्ग/ 10 अक्टूबर।नगर पालिक निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकार ने सोमवार अल सुबह नया बस स्टैंड पहुँचे, उन्होंने साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सफाई को लेकर संबंधित अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश भी दिए।
पद संभालने के बाद आयुक्त लोकेश चंद्राकार का यह पहला निरीक्षण,उन्होंने नया बस स्टैंड से शुरुवात की।निरीक्षण के मौके पर कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली सहित स्वास्थ्य विभाग अमला मौजूद रहें।
आयुक्त चंद्राकार ने कहा की शहर को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाए रखने के लिए नगर पालिक निगम विशेष कदम उठाएगी।योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा जिससे शहर की स्वच्छ छवि बने और सुंदर स्वच्छ दुर्ग दिखे।
उन्होंने इस दौरान नया बस स्टैंड की सफाई देखी और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सड़क किनारे हुए अनावश्यक उगे हुए झाड़ियों को काटने के निर्देश दिए गए,निरीक्षण करते हुए सडक किनारे, नाली के ऊपर सहित अन्य स्थान पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालो पर हटाने का अभियान चलाने को कहा गया।
गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों की खैर नही चलान काटने के दिए निर्देश।स्वच्छता बनाए रखने के लिए नगर पालिक निगम दुर्ग अलर्ट मोड पर काम कर रहा है,निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि शहर के कोने-कोने से लेकर सकरी बस्तियों तथा मुख्य सड़कों के किनारे से कचरे को हटाने का काम प्रतिदिन किया जा रहा है।आयुक्त ने कहा कि छोटे-छोटे फुटपथ विक्रेता तथा फुटकर विक्रेताओं जो कि सड़क के किनारे सुबह एवं शाम को पृथक-पृथक व्यवसाय करते हैं, इन्हें कचरा फैलने से रोकने के लिए उचित उपाय अपनाना जरूरी है।
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में हालांकि निगम हर घर पहुंच रहा है परंतु ठेला, गुमटी व्यवसायी को अपने आसपास स्वच्छता बरकरार रखना होगा, कचरा को एक डस्टबिन में रखने के बाद स्वच्छता कर्मचारी को कचरा देने से कचरा इधर-उधर फैलने का खतरा कम हो जाता है, वही कचरा सीधे डस्टबिन से एसएलआरएम सेंटर में पहुंच जाता है जिसके माध्यम से इसका
पृथक्कीकरण करते हुए गीले कचरे से खाद का निर्माण किया जाता है। बीमारी का बहुत बड़ा स्रोत गंदगी भी है जिसको समाप्त करने की आवश्यकता है।दुर्ग निगम इसके लिए सतत प्रयासरत है परंतु आम नागरिकों की सहभागिता इसमें नितांत आवश्यक है जिसके चलते ही कचरा को पूर्णरूपेण शहर से हटाया जा सकता है। निगम ने कचरा फैलाने वालों के ऊपर जुर्माना की कार्यवाही जारी रखी है, शहर में किसी को भी कचरा फेंकते पाए जाने पर तथा गंदगी फैलाने पर जुर्माना लगाया जा रहा है। नाली के समीप मलबा रखने वालों को भी हिदायत दी जा रही है, प्राय: यह देखा जाता है कि नाली के समीप मलबा होने से मलबा नाली में चला जाता है और नाली जाम हो जाती है तथा स्वच्छता कर्मचारियों को सफाई में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने निर्माण एवं विध्वंस का मटेरियल को हटवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं उन्होंने कहा कि मटेरियल रखने वालों को चेतावनी के साथ ही जुर्माना भी लगाने कर निर्देश दिए है।