दुर्ग निगम के बजट में पत्रकारों को मिला कई सौग़ात, जानिए महापौर का महत्वपूर्ण घोषणाए ।
दुर्ग – दुर्ग नगर निगम का बजट पेश करते हुए महापौर धीरज बाकलीवाल ने मंगलवार को पत्रकारों के हित में कई महत्वपूर्ण घोषणा किये। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा अधिनियम लागू करने के साथ पेंशन की व्यवस्था की। अब दुर्ग महापौर ने पत्रकारों के स्वास्थ्य, मांगलिक कार्यक्रम के साथ साथ खेल आयोजनों पर 50 प्रतिशत छूट देने का एलान किया।
अंचल के 10 अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक, डायग्नोस्टिक सेंटर्स में शहर के पत्रकार अब 50 प्रतिशत छूट के साथ जांच व इलाज करवा सकेंगे।इसके अलावा पत्रकारों को निगम के मांगलिक भवनों के किराए में भी 50 फीसदी छूट की घोषणा महापौर बाकलीवाल ने की है। साथ ही निगम के तहत खेल मैदानों में खेल गतिविधियो के लिए किराए में 50 प्रतिशत की रियायत पत्रकारों को मिलेगी।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह बजट जनकल्याणकारी है। बजट में शहर के साढ़े 3 लाख से अधिक आबादी के सुख दुख का समुचित ध्यान रखा गया है। बजट में विपक्ष के बेहतर सुझावों को शामिल किया गया। बजट में पिछले बैठकों के अनुभव का लाभ लिया गया है।