दुर्ग निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर के निर्देश के बाद शीतला सब्जी मार्केट चबूतरे के ऊपर लगे सभी प्लास्टिक सेट को निगम अमला ने हटाया ।
दुर्ग/30 जनवरी।नगर पालिक निगम क्षेत्र गौरवपथ महिला समृद्धि बाजार स्थित शीतला सब्जी बाजार का आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने शनिवार को औचक निरीक्षण किये थे।उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने सब्जी व्यवसाय करने वालो के चबूतरे के ऊपर सभी प्लास्टिक टेंट को हटाने को कहा। निगमायुक्त के निर्देश के बाद तत्काल स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली व सहायक राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के नेतृत्व में बाजार विभाग के सहायक बाज़ार अधिकारी थानसिंह यादव,मनोहर गोस्वामी के अलावा अतिक्रमण विभाग की टीम ने दोपहर को कार्रवाही की सब्जी मार्केट चबूतरे के ऊपर सभी बांस एवं प्लास्टिक सेट को हटाया गया। कार्रवाही के दौरान निगमाधिकारियो ने शीतला सब्जी बाजार के सब्जी दुकान वालो को दोबारा प्लास्टिक सेट नही लगाने की चेतवानी के साथ जुर्माना की कार्रवाही करने की बात कही।
सब्जी मार्केट स्थित पार्किंग स्थल के आसपास कचरा फेकने के लिए मना किया गया है।शीतला सब्जी बाजार के सामने सड़क किनारे अतिक्रमण कर बांस की टाटी लगाकर कब्जा होने की वजह से आवागमन में लोगो को परेशानी होती है।बांस की टाटी से बनी 10 से ज्यादा ठेले पसरा व अन्य कब्जा दुकान को कार्रवाही करके हटवाया गया। आयुक्त ने अधिकारियों से कहा शीतला सब्जी मार्केट के सामने सड़क किनारे काबिज सब्जी ठेला दुकान लगाने वालों को बाजार के अंदर बने खाली चबूतरे में व्यवस्थित करवाने को कहा