दुर्ग नगर निगम
दुर्ग नगर निगम का दावा आपत्ति आमंत्रित,305 सब्जी पसरा व्यवसायियों की सूची दावा आपत्ति के लिए निगम कार्यालय में किया गया चस्पा….
*दावा आपत्ति आमंत्रित,*
*305 सब्जी पसरा व्यवसायियों की सूची दावा आपत्ति के लिए निगम कार्यालय में किया गया चस्पा:*
दुर्ग 11 अक्टूबर / नगर निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र अंतर्गत स्थित इंदिरा मार्केट सब्जी चबूतरा व्यवसायियों को विधिवत आवंटन संबंधी दस्तावेज दिए जाने हेतु उक्त स्थल पर व्यवसाय कर रहे सब्जी व्यवसायियों का सर्वे उपरांत 305 व्यवसायियों की सूची दावा आपत्ति के लिए नगर निगम कार्यालय बाजार विभाग सूचना बोर्ड पर अलोकन हेतु चस्पा किया गया है ।
दिनांक 20 अक्टूबर 2022 तक सूची का अवलोकन कार्यालयीन समय में किया जा सकता है एवं किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर निर्धारित समय तक आपत्ति प्रस्तुत किया जा सकता है। निर्धारित समय पश्चात दावा आपत्ति अमान्य होगा।