दुर्ग जिले में शुक्रवार से वैक्सीन के बूस्टर डोज लगाने
के अभियान की शुरूआत की गई। आयुष विंग पंचकर्म
चिकित्सालय भवन में महापौर धीरज बाकलीवाल ने बूस्टर
डोज लगवाया। इस मौके पर उनके साथ लेखा एवं वित्त विभाग
प्रभारी दीपक साहू ने भी बूस्टर लगवाया।
“दुर्ग महापौर बाकलीवाल ने लगवाया बूस्टर डोज़, लोगो से की वैक्सीन लगवाने की अपील”
दुर्ग जिले में शुक्रवार से कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव निःशुल्क
प्रिकॉशन डोज टीकाकरण 75 दिवस अभियान की शुरूआत
हो चुकी है। दुर्ग महापौर बाकलीवाल ने लोगों को बूस्टर डोज
लगवाने के लिए प्रेरित किया। महापौर ने कहा कि कोरोना से
बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीन है। बूस्टर डोज से कोरोना से
अतिरिक्त सावधानी और सुरक्षा की जा सकती है।
“मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी मेश्राम ने दी जानकारी”
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी मेश्राम ने
बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारत
सरकार द्वारा 18 से 59 वर्ष के आयु वर्ग के सभी लोगों को
प्रिकॉशन डोज लगवाया जा रहा है। इस अभियान में 7 लाख
हितग्राहियों को बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके
लिए जिले के सभी विभागों के साथ बैठक लेकर रणनीति तैयार
कर ली गयी है। टीकाकरण की मॉनीटरिंग के लिए अधिकारियों
व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।