दुर्ग जिले के ग्राम नगपुरा के स्वामी आत्मानंद स्कूल के 10वी मे शत-प्रतिशत रिजल्ट…पास हुए सभी बच्चे….
दुर्ग – बुधवार 10 मई को शिक्षा मंडल का 10वीं 12वीं का रिजल्ट घोषित किया गया. जिसमें स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया.
दुर्ग जिले में कक्षा दसवीं से टॉप टेन मे 48 मे से 10 बच्चे आत्मानंद स्कूल से तो वही कक्षा 12वीं में 30 बच्चों में से 5 बच्चे आत्मानंद स्कूल से रहे. जिसे लेकर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने प्रसन्नता जताई और ट्वीट किया कि ‘यह तो बस शुरुआत है’.
नगपुरा आत्मानंद मे रहा 100 परसेंट रिजल्ट….
इसी कड़ी में दुर्ग जिले के ग्राम नगपुरा में स्कूल का रिजल्ट 100% रहा, जहां 28 बच्चों में से 21 बच्चे फर्स्ट डिवीजन तो वही सात बच्चे सेकंड डिवीजन से पास हुए . इस पर स्कूल के प्राचार्य ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही कहा अगली बार और मेहनत करेंगे और इससे भी अच्छा रिजल्ट लाएंगे.
स्कूल के टॉप 3 विद्यार्थी
1-Chesta Dewangan89.3%
2-Bhuneshwari Nishad-84.5%
3-Rachna Sahu-82.8%
दुर्ग जिले के हाई स्कूल में शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाला दुर्ग की सानिया मरकाम ने 97.33 प्रतिशत के साथ मेरिट में सातवां स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी परीक्षा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाला पुरई दुर्ग के रितेश कुमार ने 96.66 प्रतिशत के साथ मेरिट में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। साथ ही स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 13 स्कूलों को शत-प्रतिशत प्राप्तांक प्राप्त हुआ।
वर्ष 2022 में हाई स्कूल में 68.80 प्रतिशत की तुलना में वर्ष 2023 में 74.89 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इसी प्रकार वर्ष 2022 में हायर सेकेण्डरी स्कूल में 78.46 प्रतिशत की तुलना में 81.91 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता जताई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल ने कहा कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के उत्कृष्ट बच्चों के लिए योजनाबद्ध तरीके से रणनीति बनाई जाएगी.