दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में होगा नवनिर्वाचित विधायकों का अभिनंदन समारोह
दुर्ग। जिला भाजपा संगठन द्वारा दुर्ग जिले के नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों का अभिनंदन जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में किया जाएगा।
जिला भाजपा महामंत्री सुरेंद्र कौशिक ने बताया कि आगामी 9 दिसंबर शनिवार को धमधा रोड में बायपास ब्रिज के पास स्थित मिलन पैलेस में दोपहर नवनिर्वाचित विधायक डोमनलाल कोरसेवाड़ा (अहिवारा), ललित चंद्राकर जी (दुर्ग ग्रामीण), गजेन्द्र यादव (दुर्ग शहर), ईश्वर साहू (साजा) के अभिनंदन में सभी मंडलों के कार्यकर्ता शामिल होंगे।
इस अभिनंदन समारोह में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय, लोकसभा सांसद विजय बघेल, संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, दुर्ग जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल, बेमेतरा जिला प्रभारी लखन साहू, भिलाई जिला प्रभारी संदीप शर्मा, सह प्रभारी चेमन देशमुख, दुर्ग जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, भिलाई जिला अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया, बेमेतरा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, विधानसभा प्रभारीगण सच्चिदानंद उपासने, प्रीतम साहू जी, गौरीशंकर श्रीवास, डा. रामकुमार साहू, संजूनारायण सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।