दुर्ग के किल्ला मंदिर के हनुमानजी ने छोड़ा चोला. चोला विसर्जन की हो रही तैयारी . आगामी 23 तारीख को महाभण्डारे का आयोजन…..
दुर्ग के प्राचीन किल्ला मंदिर पंचमुखी शिवलिंग के समक्ष विराजे हनुमान जी ने अपना चोला छोड़ा. चोला छोड़ने के बाद चोले को हरिद्वार में विसर्जिल करने की तैयारी मंदिर समिति द्वारा की जा रही है.
दुर्ग के श्री सिद्ध शक्तिपीठ किल्ला मंदिर मे विराजित हनुमान जी की प्रतिमा जिसमे लोगो की आस्था जुड़ी हुई है. बीते 100 सालों से हनुमान जी की प्रतिमा पर चोला चढ़ाने की प्रथा चली आ रही है.
इस बात की जानकारी बड़े बुजुर्ग व पूर्वजो को भी है लेकिन वर्तमान में जानकारी हुई कि हनुमानजी की मूर्ति अचानक हिल रही है और चोला छोड़ रही है, तब पंडितों से इस बात की पुष्टि की गई बाद में पता चला कि यह बात सही है वास्तव में हनुमान जी की प्रतिमा चोला छोड़ रही है.
आपको बता दें कि इसके पहले भी बड़े हनुमान जी की मूर्ति को चोला छोड़ने के बाद प्रयागराज में विसर्जित किया गया था. अब पुनः छोटे हनुमान जी की मूर्ति भी चोला छोड़ रही है जिसकी जानकारी होते ही पंडितों ने मूर्ति को हरिद्वार में विसर्जित करने का निर्णय लिया है.
आगामी 23 तारीख को महाभंडारे का आयोजन किया गया है और अब किल्ला मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के बाद चोले को लेकर मंदिर समिति के लोग व पंडित चोला लेकर हरिद्वार जाने की तैयारी कर रहे हैं.