दिवंगत BJP विधायक विद्यारतन भसीन के घर पहुंचे CM बघेल ने दी श्रद्धांजलि,स्वर्गीय विद्यारतन भसीन मार्ग नाम से जानी जाएगी रायपुर नाका से जामुल बोगदा तक की सड़क, CM ने की घोषणा।
भिलाई – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भिलाई के वैशाली नगर के दिवंगत भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन के निवास पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने उनके परिवार को ढांढस बंधाया और श्रद्धांजलि देकर सीएम ने परिजनों के साथ चर्चा की । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिवंगत विधायक विद्यारतन भसीन की बेटियों की हिम्मत की प्रशंसा की। बता दें कि कल दिवंगत विधायक विद्यारतन भसीन की चिता को उनकी बेटी दिव्या और शक्ति भसीन ने मुखाग्नि दी थी।
मुलाकात के दौरान बेटियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेदन किया कि पिता विद्यारतन भसीन के कार्यकाल में बनने वाली रायपुर नाका से जामुल तक की सड़क का नाम स्वर्गीय विद्यारतन भसीन मार्ग किया जाए।
जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर नाका से जामुल बोगदा तक की सड़क को स्वर्गीय विधायक विद्यारतन भसीन के नाम करने की घोषणा की। दिवंगत भाजपा नेता की बड़ी बेटी दिव्या भसीन ने बताया कि रायपुर नाका से बोगदा पुलिया तक सड़क उनके पिता के कार्यकाल में बनी थी, इसलिए उस रोड का नाम स्वर्गीय विद्यारतन भसीन के नाम करने की मांग की थी।
कान थे विद्यारतन भसीन
विद्यारतन भसीन बीजेपी के वरिष्ठ नेता थे . अभी वो वैशाली नगर विधानसभा से विधायक थे. वो भिलाई नगर निगम के महापौर भी रह चुके हैं. उनकी उम्र लगभग 79 साल हो चुकी है. विद्या रतन भसीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के करीबी और संघ में सक्रिय रहने वाले दिवंगत चुन्नी लाल भसीन के बेटे हैं. विद्यारतन भसीन 2009 और 2018 में लगातार दो बार विधायक बने और कांग्रेस की लहर के बीच वैशाली नगर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की.