देश-दुनिया

दक्षिणी राज्यों में मुसीबत बना मानसून, केरल में बाढ़ से दो की मौत, कर्नाटक में करोड़ों का घाटा ।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में आठ व नौ सितंबर को भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने की संभावना है। वहीं आज के लिए केरल के चार जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

केरल और कर्नाटक इन दिनों भारी बारिश के कारण बाढ़ की चपेट में हैं। यहां जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने अन्य  दक्षिणी राज्यों के लिए भी चेतावनी जारी कर दी है। यहां आने वाले दो से तीन दिनों में मानसूनी बारिश कहर बरपाएगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में आठ व नौ सितंबर को भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने की संभावना है। इसके अलावा केरल, लक्ष्यद्वीप, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में  छह से नौ सितंबर तक भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

बेंगलुरू में रातभर बारिश ने बढ़ाई मुसीबत

बेंगलुरु में रविवार से शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। रात भर हुई बारिश के कारण सोमवार को यहां बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। कई सड़कें व इलाके जलमग्न हो गए। इसके बाद राहत कार्यों के लिए नौकाओं तथा ट्रैक्टरों को लगाना पड़ा। स्थानीय लोगों के मुताबिक, बारिश के चलते शहर में अनेक झील, तालाब और नाले लबालब भरे हैं और निचले इलाकों में घरों में पानी घुस आया है। इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, बेंगलुरु में भारी बारिश हुई है। मैंने बेंगलुरु नगर निगम के आयुक्त और अन्य अधिकारियों से बात की है। अधिकारियों को महादेवपुरा तथा बोम्मनहल्ली क्षेत्रों में एसडीआरएफ के दो दलों को तैनात करने निर्देश दिए गए हैं।

केरल में बाढ़ से दो की मौत

केरल में भी बाढ़ के कारण जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। यहां मौसम विभाग ने चार जिलों को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। बाढ़ के कारण अब तक दो लोगों की मौत की खबर है। जानकारी के मुताबिक, तिरुवनंतपुरम के पालोड इलाके में अचानक आई बाढ़ में आठ साल के एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गयी। ये दोनों लोग बाढ़ में फंस गए थे। पुलिस के मुताबिक, 10 लोगों का एक समूह एक शादी में शामिल होने के लिए पालोड इलाके में पहुंचा था। इस दौरान उन्होंने ब्रिमुर वन क्षेत्र का दौरा करने की कोशिश की, लेकिन इसे आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था। इसलिए वे जलप्रपात देखने चले गए। जलप्रपात में पानी का बहाव तेज होने के कारण वे लोग बहने लगे। अधिकारियों ने बताया कि आठ लोगों ने सहारा लेने के लिए एक चट्टान को पकड़ लिया, जबकि दो अन्य लोग बह गए। दोनों लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

चार जिलों में रेड अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार के लिए तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा और इदुक्की जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं अलाप्पुझा, कोट्टयम और एर्णाकुलम जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा एर्णाकुलम, इदुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलाप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड और कन्नूर के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां सात सितंबर को भारी बारिश होने की आशंका है ।

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button