छत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेष
तेज रफ़्तार ने ले ली जान:दुर्ग शिवनाथ नदी ब्रीज़ पर ट्रक से जा भीड़ी रफ़्तार में आती कार,युवती को मौत ! पढ़े खबर

दुर्ग – शिवनाथ नदी के ब्रिज पर अल सुबह भीषण हादसे एक युवती की मौत हो गई। वहीं चालक युवक की हालत गंभीर है। पुलिस के मुताबिक कार की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी। आमने-सामने टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं ट्रक का टायर फट गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में भेजवाया। घायल का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलगांव टीआई पुष्पेन्द्र भट्ट ने बताया कि रविवार की सुबह 5 बजे राजनांदगांव की तरफ सेक्टर-1 निवासी प्रशांत पांडेय (32 वर्ष) अपनी कार से भिलाई आ रहे थे। उनके साथ कार में समृति नगर निवासी मीणा सिंह उर्फ पूजा (28) वर्ष) सवार थी। कार शिवनाथ बिज के ढलान में थी। विपरीत दिशा से ट्रक आ रहा था। चालक कार को संभाल नहीं सका और सामने आ रहा ट्रक से टकरा गया .