तृप्ति मिष्ठान भंडार को गंदगी फैलाये जाने को लेकर दुर्ग निगम की बड़ी कार्रवाई, दो दिन के भीतर उक्त व्यवसाय को बंद करने का थमाया नोटिस…..
*-तृप्ति मिष्ठान भंडार को गंदगी फैलाये जाने पर निगम ने थमाया नोटिस*
*दो दिन के भीतर उक्त व्यवसाय को बंद करने तमाया नोटिस*
*आस-पास के नागरिको के शिकायत के बाद हुई कार्रवाई*
*वायु प्रदुषण एवं प्रदुषित जल नाली में बहाया जा रहा था*
दुर्ग/28 सितम्बर। नगर पालिक निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे के निर्देश पर निगम क्षेत्र सीमा अंतर्गत वार्ड 32 ब्राह्मण पारा स्थित आवासीय क्षेत्र में तृप्ति मिष्ठान भंडार द्वारा मिष्ठान निर्माण एवं भंडारण का संचालन किया जा रहा है.
नगर पालिक निगम ने जिससे उक्त आवासीय क्षेत्र में मिठाई निर्माण करने से आस-पास के नागरिको को वायु प्रदुषण एवं प्रदुषित जल नाली में बहाया जा रहा है।
जिसके कारण आस-पास के रहवासियों को प्रदुषित वातावरण का सामना करना पड़ रहा है। रहवासियों में स्वास्थ्य में विपरित प्रभाव पड़ने की संभावना बनी हुई है।
यह कृत्य नगर पालिक निगम द्वारा तृप्ति मिष्ठान भंडार के संचालन को नोटिस थामते हुए कहा कि प्राप्ति के दो दिन के भीतर उक्त व्यवसाय को बंद कर इस नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग कार्यालय को लिखित सूचना देंवे अन्यथा की स्थिति में आपके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आवासीय भवन को सील बन्द करने की कार्यवाही भी की जावेगी।इसके लिए आप स्वंय जवाबदार होंगे।