तीन नोटिस के बाद भी नहीं हटाया अतिक्रमण,.. फिर क्या निगम अमला पहुंचा और कर दी कार्रवाई, उखाड़ दिए अतिक्रमण ….
* तीन नोटिस के बाद भी नहीं हटाया अतिक्रमण
* नोटिस को अनदेखी करना पड़ा महंगा
* निगम ने चलाया घर संसार महासेल के अतिक्रमण लोहे सीढ़ी पर जेसीबी
दुर्ग/20 दिसम्बर – नगर पालिक निगम प्रशिक्षु आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी के निर्देश पर निगम द्वारा फरिश्ता काम्प्लेक्स स्थित घर संसार सेल के बाहर लोहे की सीढ़ी से अतिक्रमण हटाने तीन नोटिस थमाया था। लेकिन अतिक्रमणकारी अतिक्रमण छोड़ने तैयार नहीं था।नोटिस को अनदेखी किया गया।
भवन अधिकारी गिरीश दीवान ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को तीन बार नोटिस देकर अतिक्रमण छोड़ने कहा गया है, लेकिन नोटिस का जवाब नही मिला।जिस पर निगम अमला ने जेसीबी लेकर पहुँची और कार्रवाही करना शुरू किया। घर संसार महासेल पर बड़ी कार्रवाई निगम ने की।
प्रशिक्षु आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी के निर्देश पर घर संसार महासेल पर दुर्ग निगम की बड़ी कार्रवाई हुई।घर संसार के संचालक को तीन नोटिस जारी विभाग द्वारा किया गया था।नोटिस का जवाब का असर नही हुआ तो दुर्ग निगम के भवन अधिकारी गिरीश दीवान, सहायक भवन निरीक्षण विनोद मांझी और अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के नेतृत्व में आज सुबह नगर निगम की टीम घर संसार महासेल के अवैध कब्जे को तोड़ कर हटा दिया गया है।
बता दें कि घर संसार महासेल काफी दिनों से चर्चे से घिरा हुआ था।सीढ़ी आवागन पर बाधित हो रही थी।साथ ही सिकोला भाठा ओवरब्रिज सब्जी बाजार के पास से अतिक्रमण कर विभिन्न प्रकार का व्यवसाय किये जा रहे थे,जिससे सड़क आवगमन में राहगीरों को परेशानियो का सामना करना पड़ता था। आज उन दुकानों को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया गया।
उल्लेखनीय है कि आयुक्त आईएएस को शिकायत मिली थी कि सड़क अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित होती है।आयुक्त के निर्देश पर भवन अधिकारी एवं अतिक्रमण अधिकारी एक्शन मोड़ पर आ गए और कार्रवाही करना शुरू किया।ओवरब्रिज के नीचे अवैध रूप से पड़े कबाड़ मोटर साइकिल को हटवाया गया और 4 हज़ार रुपए जुर्माना की कार्रवाही की गई।अधिकारियों द्वारा समझाइस के साथ चेतावनी दी गई कि दोबारा सामान रखने जाने पर सख्त कार्रवाही की जाएगी।