दुर्गदुर्ग नगर निगमदुर्ग-भिलाई विशेष

डेढ़ माह से बघेरा टंकी के वॉल्व में लिकेज,आधा दर्जन वार्डों में नहीं पहुंच रहा पर्याप्त पानी… बीजेपी पार्षदों ने कमिश्नर को दी आंदोलन की चेतावनी…..

दुर्ग – बघेरा स्थित पानी टंकी में वाल्व लिकेज होने के कारण डेढ़ माह से क्षेत्र के वार्डों में पानी की किल्लत हो रही है। नगर निगम प्रशासन द्वारा इस पर ध्यान नही देने से आरोशित क्षेत्र के भाजपा पार्षदों ने निगम आयुक्त लोकश चंद्राकर का घेराव किया और लिकेज ठीक कराने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वाले भाजपा पार्षदों में चंद्रशेखर चंद्राकर, नरेंद्र बंजारे, मनीष साहू, लीना दिनेश देवांगन, चमेली साहू, कुमारी बाई साहू शामिल थे।

बघेरा स्थित 33 लाख किलोलीटर उच्च क्षमता के पानी टंकी से बघेरा वार्ड क्रमांक 56, नयापारा वार्ड 1, राजीव नगर वार्ड 2, मठपारा वार्ड 3, गया नगर वार्ड 4 व रामनगर उरला के वार्ड 57 की आधी आबादी लगभग 30 हजार से अधिक जनसंख्या को पानी आपूर्ति की जाती है। टंकी से पानी भरने के दौरान वाल्व में लीकेज के चलते प्रतिदिन लाखों लीटर पानी बेकार बह जाता है.

टंकी नहीं भर पा रहा है। नलों में पानी का प्रेशर बेहद कम हो गया है। और आउटर वाडों खासकर गया नगर, राम नगर में मुश्किल से 1 या 2 बाल्टी पानी पहुंच रहा है। समस्या लेकर पखवाड़ेभर पहले गयानगर क्षेत्र की पार्षद लीना दिनेश देवांगन ने निगम आयुक्त व अधिकारियों को अवगत कराया था।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button