”ठुमके लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे”, तेज प्रताप यादव ने पुलिसकर्मी से कराया डांस, CM आवास पहुंचकर बोले- कहां हैं पलटू चाचा?
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने निशाना साधते हुए कहा कि तेज प्रताप अब भूल गए हैं कि अब इनके माता-पिता का जंगल राज नहीं है.

पटना –
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी अजीबोगरीब हरकतों के लिए जाने जाते हैं. होली के दौरान उनकी एक और हरकत सामने आई है. तेज प्रताप ने बिहार पुलिस के एक जवान से ठुमके लगवाए.
‘ठुमके लगाओ वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे’
पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने पटना स्थित सरकारी आवास पर जमकर होली खेली. रंग-गुलाल के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ होली खेली. कार्यक्रम के दौरान माइक पर तेज प्रताप ने कहा कि अभी सुनिए, ए सिपाही, अभी हम गाना बजाएंगे. उसमें तुमको ठुमका लगाना पड़ेगा. बुरा नहीं मानो होली है, नहीं ठुमका लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे. जिसके बाद वहां उनकी सुरक्षा में मौजूद पुलिसकर्मी भी हाथ उठाकर डांस करने लगा.
बीजेपी ने साधा निशाना
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने निशाना साधते हुए कहा कि तेज प्रताप अब भूल गए हैं कि अब इनके माता-पिता का जंगल राज नहीं है. अब बीजेपी और नीतीश कुमार की सरकार है. यदि वे अपने सुरक्षाकर्मियों से ऐसे बात कर रहे हैं तो सरकार को उनकी सुरक्षा की फिर से समीक्षा करनी चाहिए. शायद इन्हें सुरक्षाकर्मी की जरूरत नहीं है.
तेज प्रताप का नीतीश कुमार को ‘पलटू चाचा’
तेज प्रताप यादव का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे स्कूटी चलाते हुए नजर आ रहे हैं. चेहरे पर रंग लगा हुआ है और स्कूटी के बैक सीट पर एक व्यक्ति बैठा हुआ है. बिना हेलमेट के अपने समर्थकों के साथ तेज रफ्तार में स्कूटी चलाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने जाते हैं और ‘पलटू चाचा कहां हैं?’ बोलते नजर आ रहे हैं. वहीं उनके समर्थक ‘तेज प्रताप जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे हैं.