बिलासपुर – इन दिनों दिखावा करना आम सी बात हो गई है राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में पदस्थ पूर्व थाना प्रभारी का ट्रांसफर बिलासपुर होने के बाद पुलिसकर्मी इंस्पेक्टर साहब को धूम धाम से विदाई दी, जिसका वीडियो सामने आने के बाद खबर आ रही है की जिले के आईजी ने वर्दी पहनकर रोड-शो करवाने वाले इंस्पेक्टर सुरेन्द्र स्वर्णकार को सस्पेंड कर दिया है। उधर गाजे बाजे के साथ साहब की विदाई हुई और इधर बिलासपुर पहुंचते ही आईजी बद्रीनारायण मीणा ने उन्हें सस्पेंड करते हुए लाइन अटैच कर दिया है।
टीआई साहब के विदाई की खबरें वीडियो के साथ वायरल हुई थी, जिसके बाद सुरेन्द्र स्वर्णकार को अनुशासनहीनता के चलते लाइन अटैच कर दिया गया है। बता दें जिस गाड़ी में टी आई को विदाई दी जा रही थी वो दूल्हे की गाड़ी की तरह फूल माला से सजाई गई थी, जिसके आगे पीछे वर्दी पहने पुलिसकर्मी नज़र आ रहे थे। वही टीआई साहब का गाजे बाजे के साथ विदाई का वीडियो वायरल होने के बाद आईजी ने बड़ी कार्यवाही की है। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ हैं