
CG News – जबलपुर से लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कदम संस्थान पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार अभियान चला रहा है। संस्था का मानना है कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण देने के लिए हर अवसर पर वृक्षारोपण ज़रूरी है।
इसी सोच के तहत जन्मदिन और त्योहारों पर पौधे व बीज लोगों को बाँटे जा रहे हैं। अब यह पहल स्कूलों तक पहुँच चुकी है। शुक्रवार को दुर्ग के सूर्यपथ और दुर्ग पब्लिक स्कूल में पौधारोपण व बीज वितरण कार्यक्रम हुआ। बच्चों और शिक्षकों ने शपथ ली कि पौधों की देखभाल परिवार के सदस्य की तरह करेंगे।
संस्थान का संदेश है—“यदि हर व्यक्ति विशेष अवसर पर एक पौधा लगाए तो आने वाले वर्षों में प्रदेश हरियाली से आच्छादित होगा और प्रदूषण कम होगा।”



