Uncategorized

जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दुर्ग मे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का किया पुतला दहन, जाने क्यों और किसके नेतृत्व में हुआ यह सब…..

जिला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण के द्वारा नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष जयंत देशमुख के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के पास पटेल चौक में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का पुतला दहन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेसी मौजूद रहे।

 

जिला अध्यक्ष जयंत देशमुख ने कहा की आने वाले चुनाव में भाजपा की दुर्गती के बारे में पहले से ही जानकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की मानसीक स्थीत खराब हो गई है। वो पिछले कुछ दिनों से लगातार छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ बेतुकी और अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।

ऐसे में उन्हें अपने पैर के साथ-साथ अपने दिमाग का इलाज कराने की भी जरूरत है। अतः पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन के द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल से सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी गई तो आगे भी उनका पुतला दहन का सिलसिला जारी रहेगा और युवा कांग्रेस के द्वारा हर थाने औऱ चौकी में जाकर उनके खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कराई जाएगी।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक मिश्रा, अहमद चौहान, प्रदेश सचिव अनूप वर्मा,

धर्मेश देशमुख,अनिल देशमुख, अख्तर खोखर, गोपी निर्मलकर, आकाश सेन, दिपांशु यादव (उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस दुर्ग (ग्रा), अजय ठाकुर (उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस दुर्ग (ग्रा), यशवंत देशमुख (महासचिव युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण), खुमान निषाद (महासचिव युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण), इमरान खान (उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण) अंगेश देशमुख ( महासचिव युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण), हेमंत साहू ( उपाध्यक्ष अहिवारा) टीकम सिंह भास्कर ( महासचिव युवा कांग्रेस अहिवारा), लोकेन्द्र वर्मा (रामा) महासचिव युवा कांग्रेश साजा विधानसभा, बजरंगी लाल सिंह ( उपाध्यक्ष भिलाई जिला युवा कांग्रेस), कमल नारायण देशमुख (उपाध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस अहिवारा), पुकेश्वर साहू (महासचिव जिला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण) उपस्थित रहें। साथ ही भुपेन्द्र, दिपेश, नाहिद, दीपक निर्मलकर, चंचल देशमुख, अजय वर्मा, वैभव केवट, प्रतीक तिवारी, एश्वर्य देशमुख, शुभम, मनोज, कुलदीप, नितेश , विनोद, कोमल सोनवानी, देवा मार्क्डें, मनिष मांडले, प्रदिप पाटिल, नितेश, डोमार देशमुख, पुरुषोत्तम साहू, निरज यादव, सिद्धार्ध देशमुख, दिपेश वर्मा, तुषार वर्मा, सुरज, राकेश निषाद, ओवैष रजा चौहान चंद्रशेखर देशमुख, डोमार, लाल, विक्की घुघवारे, सहित सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button