दुर्ग-जिला चिकित्सालय दुर्ग (ब्लड बैंक) में 25 जनवरी 2024 को प्रातः 9 बजे से संध्या 5 बजे तक रक्तदान शिविर व रक्तदान उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक के नोडल अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को जिला चिकित्सालय दुर्ग में निःशुल्क वाहन पार्किंग सुविधा एवं प्रशस्तिपत्र दिया जायेगा। ब्लड बैंक मंे रक्त की निरंतर उपलब्धता विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविरो के अधिक से अधिक आयोजन से ही सुनिश्चित किया जा सकता है। दुर्घटना व आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों के हित हेतु रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा मे जनसमान्य द्वारा अपना अमूल्य योगदान दिया जा सकता है। वजन के अनुसार स्वस्थ्य शरीर में 05 से 06 लीटर रक्त होता है, जिसमें से शरीर रक्तदाता को एक बार में केवल 350 मि.ली. ही रक्तदान करना होता है। रक्तदान के समय वजन, बीपी, हीमोग्लोबिन, ब्लडग्रुप, मलेरिया, एचआईवी, हेपेटाइटिस, वी.डी.आर.एल. की निःशुल्क जाँच होती है। व्यस्क लोग जिनकी उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष हो, वजन 45 कि.ग्राम से उपर हो, वह रक्तदान कर सकते है। हर तीन माह (90 दिन) के अंतराल पर पुरूष तथा हर 4 माह (120 दिन) के अंतराल पर महिला रक्तदान कर सकती है। हर बालिक व स्वस्थ्य व्यक्ति का कर्तव्य व दायित्व है कि जरूरतमंद मरीजों के लिये रक्तदान करें। जनसामान्य से अपील की गई है कि इस मानवीय कार्य मे 25 जनवरी को सभी को रक्तदान के लिये प्रेरित करें एवं रक्तदान शिविर तक लाने में मदद करें ताकि रक्तदान से ब्लड बैंक में सभी ग्रुव्स के रक्त युनिट उपलब्ध हो पायें।
Related Articles
हजारों कार्यकर्ताओं और जनसैलाब के साथ निकली प्रेमप्रकाश की नामांकन रैली, कहा – अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे ।
October 27, 2023
बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने की मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का किया गया गठन , पढ़े पूरी ख़बर ।
March 29, 2023