छत्तीसगढ़

जनमाष्टमी पर अपनी साड़ी को लेकर ट्रोल हुईं कांग्रेस विधायक, करना पड़ा लोगों की नाराजगी का सामना…..

रायगढ़ में जन्माष्टमी के दिन कांग्रेस की एक विधायक अपनी साड़ी को लेकर चर्चा में आ गईं. मामला ज़िले के सारंगढ का है. जहां जनमाष्टमी के दिन कृष्ण कुंज योजना के तहत बने कुंज का शुभारंभ हो रहा था और इस कार्यक्रम में पहुंचीं स्थानीय कांग्रेस विधायक की साड़ी पर सबकी नजर पड़ी. साड़ी पर भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर थी. जिसकी वजह से विधायक को लोगों की नाराज़गी का सामना करना पड़ा.

 

दरअसल, जन्माष्टमी के दिन छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण धार्मिक योजना के तहत कृष्ण कुंज की शुरुआत प्रदेशभर में हुई. सारंगढ़ में कृष्ण कुंज के सरकारी कार्यक्रम में सारंगढ़ से कांग्रेसी विधायक उत्तरी जांगड़े शामिल हुईं. इस दौरान विधायक जांगड़े ने सफेद रंग की साड़ी पहनी थी. उसमें नीचे की ओर कृष्ण भगवान का प्रिंट था. इस कार्यक्रम में श्रीकृष्ण प्रिंट वाली साड़ी पहनीं विधायक सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. लोग साड़ी को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. बता दें कि विधायक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई थीं.

 

कृष्ण कुंज में भगवान कृष्ण की तस्वीर लगी साड़ी और साड़ी के सबसे नीचे भगवान कृष्ण तस्वीर चर्चा का विषय बन गया. कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े को 2018 के चुनाव में सारंगढ की जनता ने खुलकर वोट किया था और उन्होंने भाजपा की केरबाई मनहर को आधे से अधिक अंतर से हराया था.

 

15 वर्षों के वनवास के बाद प्रदेश में आई कांग्रेस की उत्तरी जांगड़े को 2018 में उनकी विधानसभा के 1 लाख 1 हज़ार 8 सौ 34 लोगों ने वोट किया था. जबकि दूसरे स्थान पर रहीं भाजपा की केराबाई मनहर को मात्र 49 हज़ार 4 सौ 45 लोगों ने वोट किया था और तीसरे स्थान में रहे बसपा के अरविंद वर्मा को 31 हज़ार 83 वोट मिले थे. मतलब अगर भाजपा और बसपा के वोट को मिलाने के बाद भी कांग्रेस की उत्तरी जांगडे एक नंबर पर ही रहती और आज विधायक भी हैं.

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button