रायपुर – कल ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ मानहानि का दावा ठोकने की बात कही थी। अब सीएम बघेल ने कहा की ‘रमन सिंह या तो सार्वजनिक रूप से माफी मांगे, नहीं तो कानूनी नोटिस दूंगा और मानहानी का मुकदमा भी करूंगा’… मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ ATM वाले बयान व 25 रूपया प्रति टन कोयला पर लेने के मामले में रमन सिंह पर सीएम भूपेश ने तीखा हमला बोला है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जो उन्होंने आरोप लगाया है, उसे प्रमाणित करें, नहीं तो कानूनी नोटिस भी दूंगा और मानहानि का मुकदमा भी करूंगा।
वहीं आज भेंट मुलाकात से वापस लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सेंट्रल एजेंसी के साथ-साथ भाजपा व रमन सिंह पर तीखा हमला बोला। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नें सेंट्रल एजेंसी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर सिर्फ गैर भाजपा शासित राज्यों में ही सेंट्रल एजेंसियों की कार्रवाई क्यों होती है?….भाजपा में जाते ही दागियों के खिलाफ जांच क्यों रूक जाती ? भाजपा नेताओं के खिलाफ प्रमाणित भ्रष्टाचार की जांच क्यों नहीं होती है ? मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सेंट्रल एजेंसियां निष्पक्ष है तो फिर उन्हें रमन सिंह के खिलाफ भी जांच करनी चाहिये।
मुख्यमंत्री ने नान घोटाले का मुद्दा उठाते हुए कहा कि “सीएम साहब” और CM मैडम कौन हैं उसकी जांच करना चाहिये। ये तो नाम डायरी में लिखी है, नागपुर तक के लोगों के नाम है। इनकी जांच क्यों नहीं होती। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि मनी लांड्रिंग का आरोप लगाने वाली भाजपा खुद ही मनी लांड्रिंग के कामों में शामिल हैं। पनामा पेपर में नाम आया, खातों में खूब पैसा आता रहा, लेकिन जैसे सांसद का चुनाव अभिषेक ने लड़ा पैसा आना बंद हो गया।
ईडी की जांच को लेकर सवाल उठाते हुए भूपेश बगेल ने कहा कि केंद्र के इशारे पर गैर भाजपा शासित राज्यों को परेशान किया जा रहा है। जब मौजूदा कांग्रेस सरकार की जांच हो रही है, पूर्ववर्ती सरकार की जांच क्यों नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा में आते ही सब आरोप धुल जाते हैं। पश्चिम बंगाल में क्या हुआ अन्य राज्यों में क्या हुआ, ये सबको दिखता है।
रमन सिंह पर सीधा निशाना साधते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि सूत्रों के हवाले से बताकर बदनाम करना बंद करें। रमन सिंह ईडी के प्रवक्ता बनकर घूम रहे हैं, उन्हें ये बताना चाहिये कि 40 घंटे की छापेमारी में किस-किस के घर पर क्या क्या मिला। कितने पैसे पकड़े हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भ्रष्ट है उसके खिलाफ कार्रवाई कीजिये, स्वागत है, लेकिन जो ईमानदार है उसे डराना और परेशान करना बंद कीजिये। प्रदेश में ईडी ने 16 जगहों पर कार्रवाई की 40 घंटे बाद भी ये नहीं बता पा रहे, किस किस के पास क्या क्या मिला है। हमलोग डरेंगे नहीं, लड़ेंगे। रमन सिंह तो प्रवक्ता बनकर घूम रहे हैं, उन्हें बताना चाहिये और नहीं मिला है तो फिर दुष्प्रचार क्यों ?
रमन सिंह के पास संपत्ति 2003 में कितनी थी और 2018 में कितनी हुई, इतना पैसा कैसे बढ़ा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब जब चुनाव होता है ईडी की जांच शुरू हो जाती है। यूपी चुनाव के वक्त में भी बोला था अब यहां ईडी की जांच शुरू हो जायेगी, अभी हिमाचल का हो रहा तो भी जांच शुरू हो जायेगी। छत्तीसगढ़ का चुनाव के वक्त तो ये परमानेंट यहीं रह जायेंगे।
इससे पहले ईडी के छापों को बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश के लिए शर्मसार करने वाला बताया है। डॉ. रमन सिंह ने इन छापों को प्रदेश के भ्रष्टाचार का प्रमाण बताया है। सीएम बघेल के आरोप पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा भैया ये काम बंद कर दो न.. वसूली बंद कर दो, 25 रुपया ले रहे हो तो, छापा मारने आएगा ? ये रेत का बंद कर दो, शराब का बंद कर दो, फिर कहां ईडी का रेड और कहां ईडी आएगा। सोर्स को बंद करते नहीं और बीजेपी को बोलते हो।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी अपनी लड़ाई लड़ते रही हैं, लड़ते रहेंगे। कोयला में 25 रुपया कमा रहा है, कौनसा बीजेपी का हाथ है, रेत में खुलेआम वसूली हो रही है कौन बीजेपी को पैसा देता है। शराब में 30 प्रतिशत की खुलेआम अवैध कमाई हो रही है, बीजेपी का एक नाम बता दो, एक छोटे से बंदे का भी जो इसमें शामिल हो, नाम बता दें भूपेश जी
भूपेश टैक्स, काली कमाई की पोल खुलने लगी है- रमन सिंह डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पंजा छाप अधिकारी सुधर जाएं, संभल जाएं। सालभर से बोल रहा हूं, भूपेश बघेल कांग्रेस पार्टी और सोनिया गांधी के एटीएम हैं। अवैध वसूली हो रही है, मैं सालभर से बोल रहा हूं। भूपेश टैक्स, काली कमाई की पोल खुलने लगी है।