छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना को लेकर जल्द जारी हो सकती है नई गाइडलाइन, मास्क लगाना अनिवार्य…!
छत्तीसगढ़ एक बार फिर से कोरोना मामले में अलर्ट मोड पर जाने वाला है। इसकी तैयारियां छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है। मीडिया से चर्चा के दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी कोविड-19 को लेकर छत्तीसगढ़ की तैयारियों को लेकर अहम बात कही है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोविड गाइडलाइन को लेकर कहा है कि इन्हें रिन्यू करना चाहिए। हम करेंगे भी। यह नियम होगा कि भीड़-भाड़ वाली जगह में एहतियात बरतें, जहां भी जाएं तो मास्क लगाकर जाना प्रारंभ करें ये अनिवार्य होगा।
सिंहदेव ने कहा कि इस वक्त चाइना में स्थिति खराब है। यह संक्रमण फैलना ही चाइना से ही चालू हुआ और आखिर में पूरे देश और दुनिया में बीमारी फैल गई थी। कोई देश ऐसा दुनिया में नहीं था जहां कोरोना ना पहुंचा हो। ये मानकर चले कि फिर से ये देश में पहुंचेगा और छत्तीसगढ़ भी आएगा। सिंहदेव ने आगे कहा किस प्रकार का यह वेरिएंट या म्यूटेशन है इसे F 1.7 के नाम से पुकार रहे हैं। ये ओमीक्रॉन का ही है वेरिएंट है। तो यह कितना घातक होगा यह देखना होगा ।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हाल के दिन 2 कोरोना वायरस का एक भी मामला स्टेट में नहीं था। 18 मार्च 2020 में पहला मरीज आया था तब से आज तक की स्थिति में पहली बार कोई भी एक्टिव केस नहीं था। मगर अब 2 नए मरीज रायपुर में मिले हैं इनकी टेस्टिंग की जा रही है यह पता लगाया जा रहा है कि रायपुर में पॉजिटिव पाए गए लोगों का वायरस क्या है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि हमें यह मानकर चलना होगा कि कोरोना वायरस है और रहेगा। इस सत्य को स्वीकार करके हर नागरिक को चलना होगा। फिलहाल प्रदेश में घबराने की बात नहीं है। कोई भी मरीज गंभीर रूप से बीमार नहीं हो रहा है। किसी को अस्पताल भेजने की नौबत नहीं आई है। न ही किसी तरह से मौत की बात है। यह बिल्कुल ना के बराबर हो रहा है। मगर एहतियात बरतना होगा। मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए।
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 को लेकर अलग टीम भी बनाई गई थी। फिलहाल मरीज ना मिलने की वजह से टीम की अलग भूमिकाएं तय की गई थी। स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक फिर से टीम को जिम्मेदारी दी जाएगी लगातार दो दिन स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई है। इसमें टीम को तैयार रखने के लिए चर्चा की गई है। स्टेट लेवल की कमेटी को भी वापस से एक्टिव किया जाएगा।
एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर जांच के लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि हम केंद्र से जानकारी मांग रहे हैं कि हमें बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी दी जाए। पहले जैसे जानकारी देते थे वैसी ही मांगी जाएगी। बाहर से जो यात्री आ रहे हैं। संबंधित राज्यों को सूचना दी जाती थी तो ऐसी जानकारी फिर से लेनी चाहेंगे ताकि बाहर से आने वाले जो लोग हैं उनकी टेस्टिंग हम अनिवार्य रूप से कर सकें।
22 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में 1372 सैंपल की जांच हुई। प्रदेश में औसत पॉजिटिविटी रेट 0.15 प्रतिशत है। 22 तारीख की स्थिति में 2 लोग रायपुर से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले 21 तारीख को भी रायपुर से ही 2 लोग संक्रमित पाए गए थे । संक्रमित पाए गए मरीज बाहर से ट्रेवल करके आए हैं । पूरे प्रदेश में सिर्फ रायपुर में ही कोविड-19 के 4 एक्टिव मरीज है ।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 28 में से 27 जिलों में एक भी कोविड-19 सक्रिय मरीज नहीं है। पिछले कुछ दिनों में किसी भी मरीज को हॉस्पिटल भेजने या मौत की खबर नहीं आई है। 18 मार्च साल 2020 में पहला कोविड-19 मरीज रायपुर में मिला था। इसके बाद से पूरे प्रदेश में यह बीमारी फैली अब तक की स्थिति में कोरोनावायरस 14 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 11लाख 63 हजार 595 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक छत्तीसगढ़ के 11लाख 77हजार 745 लोगों को इस बीमारी ने अपनी चपेट में लिया।