छत्तीसगढ़ बीजेपी ने 30 से अधिक नाम FINAL: रायगढ़ से पूर्व IAS ओपी चौधरी, राजनांदगांव से रमन सिंह,दुर्ग शहर से गजेंद्र यादव, वैशाली नगर से रिकेश सेन;दुर्ग ग्रामीण में माया-ललित के बीच फंसा पेंच, लेकिन ललित का नाम लगभग फाइनल….देखे 100% सटीक लिस्ट
दुर्ग – छत्तीसगढ़ भाजपा ने प्रत्याशियों की सूची तय कर ली है। और इस सूची में नाम लगभग फाइनल ही माने जा रहे हैं. इसमें कई तरह के प्रयोग भी किए गए हैं। नए चेहरों को शामिल किया जा रहा है। अभी करीब 50 नामों पर मुहर लग चुकी है। इसमें राजनांदगांव से डा. रमन सिंह, लोरमी से अरुण साव, धरसीवां से अनुज शर्मा और बसना से संपत अग्रवाल का नाम लगभग तय माना जा रहा है। दुर्ग से गजेंद्र यादव, वही वैशाली नगर से रिकेश सेन का नाम final.
रविवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक नई दिल्ली में हुई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह शामिल थे। बैठक में छत्तीसगढ़ से अरुण साव डॉक्टर रमन सिंह नारायण चंदेल जैसे नेता शरीक हुए ।दिल्ली में हुई बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई गई है।
केंद्रीय नेतृत्व को तस्वीर के साथ दिखाया बायोडाटा –
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जब नाम तय किए जा रहे थे तो केंद्रीय नेताओं को प्रत्याशियों की तस्वीर दिखाई गई। उनका पूरा बायोडाटा दिखाया गया। उनकी छवि के बारे में जानकारी दी गई। समाज में उनका कितना असर है, इसके इस बारे में भी बताया गया। क्यों वह जीतने वाले कैंडिडेट साबित हो सकते हैं, इसके हर पहलू को राष्ट्रीय नेताओं को समझाया गया।
इन सीटों पर उम्मीदवार फाइनल –
विधानसभा सीट
दुर्ग शहर – गजेंद्र यादव
नारायणपुर – केदार कश्यप
कोटा – प्रबल प्रताप सिंह जूदेव
भरतपुर सोनहत – रेणुका सिंह
कवर्धा – विजय शर्मा
बलौदाबाजार – टंकराम वर्मा
पंडरिया – विश्वेश्वर बघेल
बैकुंठपुर – भैयालाल राजवाड़े
बेमेतरा – राहुल टिकिरिहा
डोंगरगांव – भरत वर्मा
दुर्ग ग्रामीण – ललित चंद्राकर
गुंडरदेही – वीरेंद्र साहू
सामरी – उद्देश्वरी पैकरा
मनेंद्रगगढ़-चिरमिरी – श्याम बिहारी जायसवाल