छत्तीसगढ़बीजेपी

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के दुर्ग प्रवास की तैयारी को लेकर भाजपा की बैठक में बनी रणनीति…. जाने क्या कुछ रहेगा ख़ास

 

 

 

 

 

दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता एवं छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का आगामी 25 अप्रैल को दुर्ग प्रवास सुनिश्चित हुआ है। प्रवास के दौरान ओम माथुर दुर्ग शिवनाथ नदी के पास स्थित पृथ्वी पैलेस में संभागीय एवं दुर्ग शहर विधानसभा की बैठक क्रमवार लेंगे।

 

प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के प्रवास को लेकर दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में जिला भाजपा के पदाधिकारियों एवं दुर्ग शहर में निवासरत भाजपा के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई।

 

बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर द्वारा ली जाने वाली बैठकों से जुड़ी विभिन्न जिम्मेदारियों के संबंध में कार्य विभाजन किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश जिला भाजपा प्रभारी राजीव अग्रवाल एवं अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा द्वारा दिए गए।

 

बैठक में जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय भाजपा नेता ओम प्रकाश माथुर जी का प्रथम बार दुर्ग आगमन हो रहा है, प्रदेश प्रभारी के भव्य स्वागत को लेकर सभी कार्यकर्ता सक्रिय हो जाएं। दुर्ग शहर विधानसभा के चारों मंडल अपनी-अपनी मंडल टोली के साथ दुर्ग शहर के चिन्हांकित स्थानों पर मोर्चा और प्रकोष्ठों के साथ मिलकर स्वागत करेंगे।

प्रदेश प्रभारी ओम माथुर द्वारा ली जाने वाली बैठक के बारे में जानकारी देते हुए राजीव अग्रवाल ने कहा कि प्रथम बैठक 11 बजे दुर्ग शहर विधानसभा की होगी जिसमें दुर्ग शहर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले चारों मंडल के शक्ति केंद्र के संयोजक-सहसंयोजक प्रभारी की उपस्थिति अनिवार्य है। दुर्ग विधानसभा के सभी कार्यकर्ता बहुत सशक्तिकरण अभियान की पूरी जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहे। इसके बाद दोपहर 2:00 बजे से संभाग स्तरीय बैठक प्रारंभ होगी जिसमें दुर्ग, राजनांदगांव, कवर्धा, भिलाई, बेमेतरा, बालोद, मानपुर मोहला और खैरागढ़ जिले के अपेक्षित श्रेणी के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

 

भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय नेता एवं छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर को लंबा राजनीतिक अनुभव है, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी संगठन में कार्य किया है, आगामी बैठक उनके अनुभव का लाभ और मार्गदर्शन हम सभी को प्राप्त होगा, वे शहर विधानसभा की बैठकों में बूथ सशक्तिकरण की समीक्षा करेंगे। जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने उपस्थित पदाधिकारियों से आव्हान किया कि प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के अभूतपूर्व स्वागत के लिए वृहद तैयारियां करें।

 

तैयारी बैठक का संचालन जिला महामंत्री ललित चंद्राकर ने किया एवं आभार जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक ने किया। बैठक में उपाध्यक्ष दिलीप साहू, विनायक नातू, अल्का बाघमार, के एस चौहान, मंत्री रोहित साहू, पवन शर्मा ,आशीष निमजे, अमिता बंजारे, कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, प्रवक्ता दिनेश देवांगन, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, सह मीडिया प्रभारी राकेश दुग्गड़, सोशल मीडिया संयोजक रजनीश श्रीवास्तव, सह सोशल मीडिया संयोजक नारायण दत्त तिवारी, आईटी सेल जिला संयोजक जितेंद्र सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष विजय ताम्रकार, सुनील अग्रवाल, डॉ सुनील साहू, फत्ते वर्मा, मंडल महामंत्री सोनू राजपूत, सैयद आसिफ अली, जगदीश शर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दिव्या कलिहारी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष साजन जोसेफ, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश मांडले, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला संयोजिका बानी सोनी, बुनकर प्रकोष्ठ जिला संयोजक तारण देवांगन, भाजपा नेता संतोष सोनी, महिला मोर्चा जिला महामंत्री गायत्री वर्मा, जयश्री राजपूत, किसान मोर्चा जिला महामंत्री अजीत चंद्राकर, दिलीप गुप्ता, एनजीओ प्रकोष्ठ,पोषण साहू, राकेश यादव, महेश जैन, नंदकुमार महिलांग, हिमेश लोधी, अभिषेक टंडन उपस्थित रहे।

 

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button