बीजापुर –छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के पोटाकेबिन हाई स्कूल में एक और बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक इस स्कूल में पढ़ने वाली 12वीं की छात्रा गर्भवती पाई गई है. छात्रा ने बुधवार (13 मार्च) को एक बच्चे को जन्म दिया है. ये मामला जिले के गंगालूर आवासीय विद्यालय का है. छात्रा को पेट दर्द की शिकायत के बाद बीती रात गंगालूर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था.
अस्पताल के डॉक्टरों ने 12वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के गर्भवती होने की पुष्टि की है. अस्पताल में आज सुबह प्रसव कराया गया. जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं. जिला शिक्षा अधिकारी बी.आर बघेल ने भी कहा है कि इस तरह के मामले की जानकारी मिली है. इसकी जांच की जा रही है.