छत्तीसगढ़

चित्रकोट जलप्रपात पर खुल रहे शराब बार के विरोध में ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम करके विरोध प्रदर्शन किया… जाने पूरा मामला

जगदलपुर । आज चित्रकोट जलप्रपात के निकट चोंडीघाट के पास भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा चक्का जाम और विरोध प्रदर्शन किया गया। मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के द्वारा बहुप्रचलित चित्रकोट जलप्रपात के निकट रिजॉर्ट में शराब बार खोलने की प्रक्रिया चल रही है। जिसको लेकर विपक्षी दल भाजपा के नेता और पूर्व विधायक लच्छू राम कश्यप लगातार मीडिया के माध्यम से विरोध कर रहे थे।

दो दिन पूर्व भी एक पत्रकार वार्ता करके श्री कश्यप ने शुक्रवार के दिन चक्काजाम करके सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करने के बारे में जानकारी दी थी। आज उसी तारतम्य में स्थानीय ग्रामीणों के साथ भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद होकर चक्काजाम और विरोध प्रदर्शन किया।

चित्रकोट पंचायत की सरपंच बिटकी कश्यप ने जानकारी देते हुए कहा कि गांव में कोई भी व्यक्ति इस जगह पर किसी भी तरह के मदिरा सेवन के विरोध में हैं और ऐसे में अगर सरकार इस धार्मिक जगह पर शराब बार बनाती है तो ग्रामीण उग्र हो जाएंगे और इसके विरोध में बड़ा आंदोलन खड़ा हो जाएगा।

 

उक्त चक्का जाम विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूर्व चित्रकूट विधायक लच्छू राम कश्यप के साथ चंद्रभान कश्यप, विनायक गोयल, रैतू राम बघेल, सरपंच बुटकी कश्यप, मुरली कश्यप, जनपद सदस्य ललिता यादव, बास्तानार से बलदेव मंडावी, दरभा से देवी राम बेंजाम व समस्त कार्यकर्ता और ग्रामीण लगभग हजार की संख्या में उपस्थित थे।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button