घर में घुसकर BA के छात्र के ऊपर पांच लोगों ने मिलकर किया जानलेवा हमला आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस! पढ़े कहां का है पूरा मामला
भिलाई – बीए के छात्र पर जानलेवा हमला करने वाले पांच युवकों का पुलिस ने बुधवार को जुलूस निकाला। सभी आरोपियेां को पुलिस ने सड़क पर कान पकड़वाकर घुमाकर उनकी करतूत याद दिलाई। इस दौरान पुलिस ने लोगों को संदेश देने का प्रयास किया कि कानून अपने हाथ में लेने वालों को पुलिस बख्शेगी नहीं। वहीं आरोपियों युवक पूरे रास्ते यह कहते दिखे कि हम दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे।
22 अप्रैल की रात विशाल बाइक से टंकी मरोदा होते हुए अपने घर जा रहा था। जलाराम चौक नेवई भाठा में आरोपी हर्ष साहू, जवाहर साहू , प्रियांशु, करण, अज्जु, राज साहू खड़े थे। उन्होंने जैसे ही विशाल को देखा, गाली गलौज करते हुए दौड़ा दिया। विशाल बाइक खड़ी कर अपने घर में घुस गया। आरोपियों ने घर में घुसकर विशाल पर तलवारनुमा धारदार हथियार और डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि पीडि़त युवक की हालत नाजुक है।
एक निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।पुलिस ने बताया कि पीडि़त के बयान के मुताबिक विशाल के दोस्त मनीष ठाकुर ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसे भी बुरी तरह से पीटा। हर्ष साहू, जवाहर साहू और उसके दोस्तों ने प्रियांशु, करण, अज्जु, राज साहू और दो अन्य के साथ मिलकर विशाल को बेहोश होने तक मारा।