
दमोह – मध्य प्रदेश के दमोह जिले से बड़ी खबर सामने आई है, यहां नोहटा थाना क्षेत्र के रमपुरा में मंगवलार को प्रेमी जोड़े का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक इसमें प्रेमिका नाबालिग है, उसकी उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है। जबकि मृतक युवक की उम्र 20 साल है। दोनों सोमवार की रात से घर से लापता थे। मंगलवार सुबह गांव के पास ही जंगल में दोनों का शव पेड़ पर लटका मिला है।
नाबालिग अंजो बाई पिता मंगल आदिवासी उम्र 17 वर्ष और मृतक युवक राकेश पिता स्वर्गीय फूल सिंह आदिवासी उम्र 20 वर्ष दोनों प्रेमी युगल रमपुरा निवासी थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है, वहीं मामले की जांच में जुट गई है।