ग्रेजुएट होने के साथ ही कई एकड़ खेत व जमीन के मालिक भी है और सब संपन्न होने के बाद भी पैसों की भूख ऐसी की बाइक व कार चोरी करते थे…. जाने कौन है यह लोग और कहा से आए है.

*पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा चलाए जा रहे रात्रि गश्त के अभियान मैं जवानों को ब्रीफिंग और डिब्रीफिंग का मिला फायदा, मुस्तैदी से रात्रि गश्त में तैनात जवानों ने पकड़ा 06 वाहन चोरों को।
*विजुअल पुलिसिंग के अंतर्गत रात्रि गश्त में तैनात जवानों ने पकड़ा वाहन चोरों को।
*वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में थाना जामगांव (आर .) पुलिस को मिली सफलता ।
*एक कार , दो बुलेट सहित कुल 15 वाहन जुमला कीमत लगभग 14 लाख रू . को किया गया जप्त |
दुर्ग पुलिस ने एक ऐसे चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है जो ग्रेजुएट होने के साथ ही कई एकड़ खेत व जमीन के मालिक हैं। संपन्न होने के बाद भी पैसों की भूख में यह सभी बाइक व कार चोरी करते थे। जिले के जामगांव एम क्षेत्र में के एक फॉर्म हाउस से पुलिस ने कुल 14 बाइक व एक कार बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने 6 चोरों को गिरफ्तार किया है।
दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने शुक्रवार को इस चोर गिरोह का खुलासा किया है।एसपी पल्लव ने बताया कि चोरो का यह गिरोह पढ़े लिखे होने के साथ ही संपन्न है।किसी के पास पांच एकड़ तो किसी के पास 40 एकड़ जमीन है इसके बाद भी यह चोरी कर रहे थे। इस चोरों ने गिरोह बना रखा था और सभी के गले पर चार स्टार का सिंबॉल लगा हुआ था।यह लोग रायपुर में रेकी कर चोरी करते थे और दुर्ग में लाकर बेचते थे। एसपी पल्लव ने बताया कि इन चोरों ने बड़ी संख्या में बाइकें पार की हैं।पहले भी इन लोगों ने बड़ी संख्या में बाइक चुराया है और बेच दिया है।गिरोह में और भी सदस्य हो सकते हैं।फिलहाल पुलिस ने इनके फॉर्म हाउस से 14 बाइक व एक कार बरामद किया है और अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
*नाम आरोपी -*
01. शाशकांत चंद्राकर पिता संजय चंद्राकर उम्र 22 वर्ष निवासी भनसुली आर थाना जामगांव – आर ,
02. कोमेश यादव पिता किशोर यादव उम्र 24 वर्ष निवासी भनसुली – आर थाना जामगांव – आर ,
03. हितेश्वर प्रसाद चंद्राकर पिता चंद्रिका चंद्राकर उम्र 26 वर्ष निवासी भनसुली आर थाना जामगांव – आर ,
04. राहुल चनापे पिता गोवर्धन चनापे उम्र 19 वर्ष निवासी भनसुली आर थाना जामगांव – आर जिला दुर्ग ,
05. जितेन्द्र कुमार बंजारे पिता ढेलूराम बंजारे उम्र 19 वर्ष निवासी भनुसली आर थाना जामगांव – आर ,
06. गोपेन्द्र यादव उर्फ गोपू पिता ईश्वर यादव उम्र 19 वर्ष निवासी भनसुली – आर थाना जामगांव – आर जिला दुर्ग छग.