दुर्ग – दुर्ग जिले के ग्राम तिरगा पंचायत के मनरेंगा कार्य व अनेक विषय को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सरपंच, रोजगार सहायक, सचिव और सरपंच पर गंभीर आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने इस सब पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दुर्ग कलेक्टर को जनदर्शन में ज्ञापन सौंपा,और पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से शिकायत की है। ग्रामीणों ने मनरेगा योजना के जॉब कार्ड में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों का कहना है कि, गांव के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक ने मिलकर मनरेगा योजना में चल रहे लोगों के जॉब कार्ड के साथ फर्जी बैंक खाता डालकर पैसे निकाले हैं। ग्रामीणों ने 6 लाख रुपए के गबन होने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने सरपंच और रोजगार सहायक पर मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी से जांच और निलंबन की मांग की है।