खास खबर

गोधन के दियों से रोशन होगा दीपावली: दीपोत्सव के लिए दुर्ग के शहरी गौठान में गोबर से तैयार किए गए 11 हजार दिए…

दुर्ग: छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के अंतर्गत गोवंश के संरक्षण के लिए प्रदेश भर में चलाई जा रही गौठान योजना से सैकड़ों मवेशियों को संरक्षित किया गया है। दुर्ग निगम क्षेत्र में पुलगांव गोकुल नगर में भी शहरी गौठान का संचालन किया जा रहा है। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा शनिवार को गौठान के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे।

 

गोधूलि बेला के दौरान पहुंचे विधायक ने वहां व्यवस्थाओं एवं क्रियाकलापों का जायजा लिया। 430 गोवंश के साथ ही वहां कई बछड़े, मछली पालन एवं मुर्गीपालन का कार्य भी किया जा रहा है। जहां लगभग 15 सौ किलो गोबर प्राप्त हो रहा है जिसे वर्मी खाद में बदलने की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जा रही है। डीएमएफ एवं निगम मद से लाखों रु खर्च कर गौठान का स्वरूप बेहतर करने का प्रयास किया गया है जिसके अंतर्गत प्रवेश द्वार, नाली, बाउंड्रीवाल, चेनलिंक फेंसिंग एवं शेड का कार्य करवाया गया है।

 

गौठान में चारो तरफ कीचड़ के निदान के लिए वोरा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य शासन की महत्वकांक्षी गौठान योजना से ना सिर्फ पशुधन का संरक्षण हो रहा है। बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी, गोधन से स्वसहायता समूहों की आय, गोबर के उत्पाद एवं शुद्ध गोबर खाद जैसे बाय प्रोडक्ट अतिरिक्त लाभ के रूप में प्राप्त हो रहे हैं। किंतु गौठान समितियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रसाशनिक एवं सामाजिक संगठनों का सहयोग आवश्यक है।

 

सर्वसुविधा युक्त मॉडल गौठान बनाने की दिशा में कई गई पहल को सफल बनाने के लिए अभी काफी कार्य किया जाना है। कीचड़ से गोवंश में बीमारी ना फैले इसके लिए गौठान में सीमेंटीकरण अथवा पेवर टाइल लगाया जाना चाहिए। कई पशुवों में भांबरी एवं लंपि वायरस के लक्षण पाए गए हैं जिसका पशु चिकित्सा विभाग की देखरेख में इलाज कराया जा रहा है। गौठान योजना की सफलता के लिए समय समय पर सोशल ऑडिटिंग एवं सर्व समाज का सहयोग जरूरी है।

 

विधायक को संचालन समिति ने बताया कि वर्तमान में दीपोत्सव पर्व को देखते हुए गोबर के दिए बनाने का कार्य किया जा रहा है अब तक 11 हजार से अधिक दीप बना लिए गए हैं व लगातार निर्माण जारी है। वोरा ने शहर वासियों से गौठान में निर्मित गोबर के दिए खरीदने की अपील की। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष अजय मिश्रा एल्डरमैन राजेश शर्मा मौजूद थे।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button