गुजरात चुनाव मे भारी जीत पर दुर्ग जिला भाजपा ने मनाया जश्न,फटाके फोड़कर व मिठाई बांटकर मनाई खुशियां कहा अब छतीसगढ़ की बारी….
दुर्ग – गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर आज भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न मनाया गया जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेताओं,पार्षदों तथा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर व एक दूसरे के मुंह मीठा कराकर जीत की बधाई दिया इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन वर्मा ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा शानदार 158 सीट जीतकर रिकार्ड बनाना यह साबित करता है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कार्यशैली व भाजपा की विचारधारा पर प्रदेश ही नही देश की जनता को पूरा भरोसा है जिला भाजपा मंत्री जिला मंत्री दिनेश देवांगन ने कहा कि गुजरात चुनाव में भारी जीत से भाजपा कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा व उत्साह का संचार हुआ है और ईस जीत के बाद अब अगले वर्ष होने वाले छत्तीसगढ़ विधान सभा की बारी है इसके लिए भाजपा अब दुगने उत्साह से तैयारी करेगी।
गुजरात विधान सभा चुनाव में भारी जीत पर खुशियां मनाने वालो मे प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, जिला मंत्री दिनेश देवांगन,वरिष्ठ नेता चैनसुख भट्टड़ सुरेंद्र पाटनी,नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा,मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर, लुकेश बघेल,फत्तेलाल वर्मा महामंत्री बंटी चौहान,कार्यालय मंत्री नीरज पाण्डेय जिला भाजयुमो अध्यक्ष नीतेश साहू,काशीनाथ शर्मा,नरेंद्र बंजारे सतविंदर सिंह,राजीव अग्रवाल वरिष्ठ पार्षद गायत्री साहू कांशीराम कोसरे,नरेश तेजवानी अजीत वैध, मनीष साहू लीना देवांगन,चमेली साहू,कुमारी साहू, पुष्पा वर्मा,शशी साहू हेमा शर्मा राकेश भारती साहू जग्गी शर्मा,मनोज सोनी,मदन वडाई प्रकाश साहू,अजय चंद्राकर, हरि वर्मा,केवल देवांगन,चंद्रकांत साहू,आशुतोष मिलिंद गोलू पांडे,अश्वनी चंदेल, जगदीश गुप्ता,दिलीप साहू,कृष्णा निर्मलकर,छन्नू यादव, मुकेश दिल्लीवार, कमलेश फेकर, कृष्णा निर्मलकर शीतल जांगिड़ अशोक साहू मन्नू साहू, पीयूष मालवीय,शुभम साहू, हेमंत नेमा, कुंदन साहू, महेंद्र ठाकुर,कुंदन साहू राहुल देवांगन,राकेश रक्सेल रूपेश साहू,विश्वजीत देशमुख,रवि कोशरे,भरत यादव सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थे।