छत्तीसगढ़
छग बीजेपी मे बड़ा उड़तफेर, प्रदेश प्रभारी के पद पर डी पुरंदेश्वरी की जगह अब इस नेता की नियुक्ति….

रायपुर। अभी-अभी छत्तीसगढ़ बीजेपी से एक बड़ी खबर आ रही है। बीजेपी प्रदेश प्रभारी की कमान संभाल रहीं डी पुरंदेश्वरी को हटाकर अब आलाकमान ने ओम माथुर को छग का नया बीजेपी प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया है।
ओम माथुर मूलतः राजस्थान से आते हैं और वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं। वहीं बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति में 3 सप्ताह पहले ही उन्हें शामिल किया गया था इसके बाद पार्टी ने उन्हें एक और बड़ी जिम्मेदारी दी है। माना जा रहा है कि यह नियुक्ति 2023 में होने वाले छग विधानसभा चुनाव के लिहाज से काफी अहम है।