हुडको मार्केट के व्यापारियों ने बैकलाइन में किये थे कब्जा, निगम की टीम ने जेसीबी चलाकर किया बेदखल ।

भिलाईनगर/ जोन क्रमांक 05 क्षेत्र में निगम के राजस्व विभाग की टीम ने हुडको क्षेत्र में बैक लाइन पर कब्जा कर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध बेदखली की कार्यवाही किये। निगम क्षेत्र में शासकीय भूमि/निगम की खाली जमीन पर अतिक्रमण, बिना अनुमति के निर्माण तथा अवैध कब्जा पर कार्रवाई करने निगम आयुक्त रोहित व्यास सख्त निर्देश दिए हैं, ऐसे अनाधिकृत कार्य करने वालों कार्यवाही करने विशेष दस्ते का गठन किया गया है, विशेष दस्ता ऐसे किसी प्रकरण की शिकायत या सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही कर रहे है।
जोन 05 के सहायक राजस्व अधिकारी मलखानसिंह सोरी ने बताया कि हुडको बी मार्केट में अतिक्रमण की शिकायत कलेक्टर जनचौपाल में लगाई गई थी, जिस पर कार्रवाई करने तोड़फोड़ की टीम हुडको पहुँची जहां बी मार्केट में शॉप न 14, 18, 19, 20 व 24 के व्यापारियों ने अतिरिक्त कक्ष निर्माण कर कब्जा कर लिए जिससे कई तरह की परेशानी हो रही थी, अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम तोड़कर ध्वस्त किया गया और दोबारा ऐसा नहीं करने की समझाईश दिए।