रायपुर- राजधानी रायपुर में मौसम आंशिक रूप से मेघमय रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है ।
पखांजूर में पांच सेमी, गीदम, केशकाल, नगरी में चार सेमी, ओरछा, बस्तर व दंतेवाड़ा में तीन सेमी, बस्तानार, तोकापाल, कोंडागांव, कांकेर, मानपुर, मोहला में दो सेमी, अन्य स्थानों पर एक सेमी वर्षा दर्ज की गई.वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिणी छत्तीसगढ़ ही रहा. इसके अलावा मध्य एवं उत्तर छग में लोगों को तेज धूप का सामना करना पड़ा. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस डोंगरगढ़ में न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस नारायणपुर में दर्ज हुआ.मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को भी आसमान में हल्के बादल रहेंगे. आउटर में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।