
भिलाईनगर- नगर पालिका निगम भिलाई की टीम क्षेत्र में नियम विरुद्ध कार्य अथवा निर्माण करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है । जोन 2 एवं 4 के टीम ने कचरा फेंकने वाले तथा गंदगी फैलाने वाले से 11000 रुपए दाण्डिक शुल्क वसूल किया है।
भिलाई निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश पर निगम प्रशासन की टीम क्षेत्र में होने वाले नियम विरुद्ध कार्य पर निगरानी रख रही है जोन 4 की राजस्व टीम राजस्व करो कि वसूली करते हुए अद्यौगिक क्षेत्र छावनी पहुंचा तो देखा कि वार्ड 41 में पी.डी.एस. भवन के पास बलजीत सिंह कुर्रे ने सीमेंट के डस्ट से गंदगी फैला रखा रहा है। आस पास के लोगो ने बताया कि हवा तुफान में ये डस्ट उड कर साँसो में समा रहा है ।
निगम टीम के सदस्यो ने कुर्रे से दस हजार रूपये दाण्डिक शुल्क वसुलते हुए सीमेंट कार्य को घनी आबादी से हटाने को कहा है। इसी प्रकार जोन 2 के स्वास्थ अमले ने बोरी में भर कर मैदान में कचरा फेकने वाले सागर जायसवाल से एक हजार रूपये अर्थ दण्ड वसुल किया है।
निगम प्रशासन ने नागरिकों से अपील किया है कि कचरा नाली अथवा खुले मे नही फेंके घर तथा दुकान से निकलने वाले कचरे को डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाले सफाई मित्रो को देवें |