दुर्ग पुलिसदुर्ग-भिलाई विशेष
खुले मैदान में शराब पीते 9 पकड़ाए, पुलिस ने पकड़ थाना पहुंचाया तो उतर गया नशा….
भिलाई. जयंती स्टेडियम में कार की बोनट पर शराब रखकर पी रहे थे। उसी समय भिलाई नगर पुलिस पहुंची। पुलिस गाड़ी देख शराब प्रेमी भागने लगे। पुलिस ने 9 लोगों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 36 (च) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। उनका पूरा नशा उतर गया।
हालांकि पुलिस ने मुचलके पर थाना से ही रिहा कर दिया । भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि जयंती स्टेडियम से लगे मैदान में शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। बड़ी संख्या में शराब पीने वाले बोतल, पानी, चखना लेकर पहुंच जाते हैं। लगभग इसमें रइसजादे होते हैं। कार की बोनट से लेकर बाइक की सीट पर शराब रखे नशे में मिले। गुरुवार रात को 9 शराबी इनके हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।