रायपुर . छत्तीसगढ़ में बीते दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दर्जन भर से अधिक ठिकानों पर छापा मारा। इस छापेमारी कार्रवाई में प्रदेश के उच्च प्रशासनिक अधिकारी, बड़े कारोबारी और सत्ता के करीबियों के अनेक ठिकानों पर ED ने दबिश दी। वहीं अब खबर आ रही है कि ED बड़ी कार्रवाई के इरादे से छत्तीसगढ़ में फिर छापेमारी कार्रवाई करने वाली है। छापेमारी कार्रवाई का दायरा बढ़ाते हुए ED ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों से बड़ी संख्या में जवानों और अफसरों को विभिन्न स्थानों पर तैनात करने की मांग की है।
इस हफ्ते प्रदेश में विभिन्न स्थान पर छापेमारी कार्रवाई के बाद ED इसे आगे बढ़ाते हुए कई लोगों को अपनी जद में लेने जा रही है। वहीं दूसरी ओर बीते दिनों ED ने जिन अधिकारियों और कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी थी उनके गिरफ्तारी की खबर भी आ रही है। अपुष्ट सूत्रों की माने तो ED आज भी कार्रवाई को तेज करते हुए कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई से लेकर रसूखदार अधिकारियों और कारोबारियों से पूछताछ भी की जा सकती है।सूत्र बता रहे है कि बीते दिनों हुई छापेमारी कार्रवाई में ED ने कई प्रमुख दस्तावेज बरामद किए थे, जिसके आधार पर उनसे जुड़े और लोगों पर ED शिकंजा कस सकती है।
गौरतलब है कि बीते महीने ED, IT जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों ने प्रदेश के कई उच्चाधिकारियों और रसूखदार कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में लोकल पुलिस पर केंद्रीय जांच एजेंसियों ने भरोसा नहीं किया और CRPF को अपने साथ रखा। सूत्रों की माने तो ED ने लोकल पुलिस से सहयोग लेने के बजाए केंद्रीय बलों को तैनात किया।
केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा लोकल पुलिस से सहयोग लेने के बजाए केंद्रीय बल CRPF को साथ लेकर छापेमारी कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है। केंद्रीय एजेंसियों द्वारा पहले से और अधिक गोपनीयता बरतते हुए जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है।