खास खबरछत्तीसगढ़

कृषि आदान सामग्रियों की मांग, निरीक्षण व कीटव्याधि नियंत्रण की निगरानी हेतु नोडल अधिकारी एवं नियंत्रण कक्ष स्थापित

 

दुर्ग – खरीफ वर्ष 2023 हेतु जिला स्तर पर पर्याप्त मात्रा में मानक स्तर के फसल क्षेत्राच्छादन, बीज, उर्वरक, कल्चर, कीटनाशक एवं विभिन्न कृषि आदान सामग्रियों की मांग, भण्डारण एवं वितरण के साथ-साथ गुण नियंत्रण व निरीक्षण तथा कीट व्याधि नियंत्रण के संबंध में सतत निगरानी हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उप संचालक, कृषि से प्राप्त जानकारी के अनुसार नियंत्रण कक्ष के लिए सहायक संचालक, कृषि श्री विकास साहू, 9691324528 को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

इसी प्रकार सहायक सांख्यिकीय अधिकारी श्रीमति सत्यवती 9691770113, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, श्री सौरभ कुमार वर्मा 7978881419, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री अनिल चन्द्राकर 8817592112 व श्रीमति संपदा लहरे 9826129827, भृत्य श्री डेमेन्द्र ध्रुव 7974446835 एवं वाहन चालक श्री यदुसुदन ठाकरे 9993491276 को सहायक नियुक्त किया गया है। संबंधित अधिकारी संचालनालय कृषि, छ.ग. रायपुर से प्राप्त लक्ष्य एवं निर्देशानुसार अधिनस्थ कार्यालयों से जानकारी व प्रगति संकलित कर समयावधि में वरिष्ठालय को प्रेषित कर नियमानुसार नियंत्रण कक्ष का संचालन करेंगे।

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button