दुर्ग – कुर्मी भवन हाटगुड़ा, जगदलपुर में छ.ग.प्रदेश कुर्मि क्षत्रिय समाज एवं कुर्मी चेतना मंच ने संयुक्त रूप से डाॅ. खूबचंद बघेल जयंती का आयोजन किया। संस्था के संरक्षक जगदीश प्रसाद कौशिक की उपस्थिति में , केशरी लाल वर्मा की अध्यक्षता , मुख्य अतिथि मोरध्वज चंद्राकर महामंत्री छ.ग. प्रदेश कुर्मि क्षत्रिय समाज एवं विशेष अतिथि अजय चंद्राकर सचिव प्रदेश कुर्मि क्षत्रिय समाज के आतिथ्य में संपन्न हुआ । जिसमें डाॅ. साहब के द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया ।
साथ ही छ.ग. प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज के मध्य बस्तर जिला ( जगदलपुर ) के जिलाध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हुआ। संतोष वर्मा जी सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष चुने गये । इसी प्रकार कुर्मी चेतना मंच जगदलपुर अध्यक्ष पद के लिए हेमंत कश्यप जी का भी चुनाव सर्वसम्मति से किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर चंद्रा जी तथा आभार प्रदर्शन डाॅ. विरेन्द्र चंद्राकर द्वारा किया गया । इस अवसर पर समाज के सभी पदाधिकारियों सहित रामखिलावन वर्मा, अरुण कुमार नायक, हीरामन बेलचंदन, भेषज कुमार वर्मा, संजय चंद्राकर, चैतन्य चंद्राकर, भूपेश वर्मा, अश्वनी वर्मा ,मोतीराम वर्मा ,राजेंद्र परगनिहा ,योगेश वर्मा, एम. के. चंद्रा, अन्नूलता चंद्रा, हेमलता कश्यप ,हीरा वर्मा ,पुष्पा वर्मा, धनेश्वरी वर्मा, रुखमणी कौशिक, सभाजीत वर्मा, राकेश वर्मा, आदि उपस्थित थे ।