छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई विशेष

खनिज विभाग की कार्रवाई बेअसर,दुर्ग के कचान्दुर में बदस्तूर जारी है अवैध ईंट भट्ठों का संचालन, क्या किसी तरह की सांठगांठ है कारण ! पढ़ें सम्पूर्ण जानकारी

दुर्ग – दुर्ग के ग्राम पंचायत कचांदुर थाना जेवरा सिरसा अंतर्गत विगत १२ वर्षों से अवैध रूप से ईंट भट्ठों का संचालन बदस्तूर जारी है। मई माह में अखबारों में समाचार प्रकाशन के बाद दुर्ग जिला खनिज अधिकारी दीपक मिश्रा द्वारा मुन्ना पाढ़े, बुधारू पाढ़े, भैय्यालाल पाढ़े तथा गोविंद पाढ़े कुल चार लोगों पर कार्रवाई करते हुए ऐसा दोबारा नहीं करने की चेतावनी दी गई थी। संचालकों द्वारा दो-चार दिन काम बंद करने के बाद खनिज अधिकारी के आदेश के विरूद्ध पुन: अवैध ईंट भट्ठों का संचालन शुरू कर दिया गया है। ऐसे में खनिज विभाग की कार्रवाई बेअसर होता दिख रहा है। कार्रवाई के बाद भी पुन: ईंट भट्ठों का संचालन होना पंचायत प्रतिनिधियों की सांठगांठ से इंकार नहीं किया जा सकता।

ज्ञात हो कि सीएम मेडिकल कॉलेज के पीछे कुछ ही दूरी पर ६ अवैध ईंट भट्ठों का संचालन किया जा रहा है जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं। साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है। बताया जाता है कि इन ६ ईंट भट्ठों में से एक को संचालन की अनुमति सिर्फ इसलिए दी गई थी कि वहां दीया और खपरेल का निर्माण किया जाएगा। वहीं ठेकेदार के रिश्तेदारों ने भी इसके आसपास ५ और अवैध ईंट भट्ठे खोल लिए जिसका संचालन करीब १२ वर्षों से किया जा रहा है। सभी संचालक आपस में रिश्तेदार है।

खेती किसानी को हो रहा है नुकसान

कचांदुर में अवैध ईंट भट्ठों के कारण ग्रामीण सहित किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय किसानों ने बताया कि अवैध ईंट भट्ठों से निकलने वाली राखड़ खेती किसानी को बर्बाद कर रहा है। फसलों और घरों में राखड़ की काली पड़त जम जाती है। फसल बर्बाद होने के कारण खती नहीं करने से सोना उगलने वाली जमीन बंजर हो गई है। इन परेशानियों को देखते हुए किसानों ने खेती करना भी बंद कर दिया है।

गिली मिट्टी से सड़क पर फिसलन की स्थिति

ईंट निर्माण के बाद निकलने वाली राखड़ एक स्थान से जब दूसरे स्थान में ट्रैक्टरों के माध्यम से फेंकने के लिए ले जाया जाता है तो पूरे क्षेत्र में राखड़ की गुबार उड़ने लगता है।  इससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। वहीं ईंट निर्माण के लिए गिली मिट्टी को लाया व ले जाया जाता है तो गिली मिट्टी पूरे सड़क में फैल जाता है। सड़क पर चलना दुभर हो जाता है। गिली मिट््टी से फिसलन के कारण लोग सड़क पर गिरकर घायल हो रहे हैं।

ईंट भट्ठों के इन संचालकों पर की गई थी कार्रवाई

ग्राम पंचायत कचांदुर थाना जेवरा सिरसा में कुल ६ ईंट भट्ठा संचालित है। इसकी जानकारी होने पर खनिज विभाग द्वारा मुन्ना पाढ़े, बुधारू पाढ़े, भैय्यालाल पाढ़े तथा गोविंद पाढ़े पर कार्यवाही करते हुए ऐसा दोबारा नहीं करने की चेतावनी दी गई। इससे २-४ दिन काम बंद रहा। ग्रामीणों ने बताया कि इन ईंट भट्ठों में काम फिर शुरू हो गया है। बरसात नजदीक है इसलिए बड़े पैमाने पर काम चल रहा है। साथ ही  मिट्टी, रेत, मुर्गा खाद और कोयले को बड़े पैमाने पर संग्रहित किया जा रहा है।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!