कांग्रेसछत्तीसगढ़बीजेपी

कांग्रेस शासन में बढ़ते हुए अपराध, हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती, जुआ सट्टा, रोड एक्सीडेंट, खराब सड़कें, बदहाल व्यवस्था और भ्रष्ट प्रशासन ने दुर्ग की असली पहचान को भुलाया : अजय चंद्राकर

दुर्ग ।। लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत दुर्ग विधानसभा में आम सभा को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पार्टी और विधायक अरुण वोरा की कार्यशैली पर जमकर हमला किया।

अजय चंद्राकर ने कहा कि सन 2000 में कांग्रेस जब पहली बार छत्तीसगढ़ में सत्ता में आई थी तब उन्होंने छत्तीसगढ़ को विधायक खरीदने की मंडी बना दिया था। पुराने दिनों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 2003 में भी उन्होंने इसी दुर्ग शहर में चेतना यात्रा के माध्यम से पहुंचकर सभा की थी और दुर्ग शहर में रिकॉर्ड मतों से भाजपा ने ना केवल जीत हासिल की थी बल्कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी थी और आज भी दुर्ग की जनसभा में दिख रहा उत्साह इस बात का संकेत है कि 1 साल बाद पुनः दुर्ग सहित पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा जीत हासिल करेगी। अजय चंद्राकर ने कहा कि वे लगातार दुर्ग जिले की सभी विधानसभा सीटों में जाकर सभाएं ले रहे हैं और 26 दिसंबर को इस अभियान की दुर्ग जिले में अंतिम सभा सेलूद में है जहां कांग्रेस की अंत्येष्टि होगी।

वैशाली नगर में भाजपा की सभा में कांग्रेसियों द्वारा पथराव किए जाने की घटना पर उन्होंने कहा कि इस मंच से भूपेश बघेल को खुली चुनौती है कि कांग्रेसी पत्थर चला रहे हैं आज पत्थर चला है कल अगर गोली भी चलेगी तो सीना खोल कर गोली खाने के लिए तैयार हैं लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता और भाजपा के कार्यकर्ताओं को मार सके ऐसी गोली भूपेश बघेल के पास नहीं है। दुर्ग जिले में संसदीय लोकतंत्र समाप्त हो चुका है आलोचना के लिए स्थान नहीं बचा।

 

अजय चंद्राकर ने दुर्ग में बढ़ते अपराध के लिए पुलिस को निर्दोष बताते हुए कहा कि दुर्ग शहर में बढ़ते अपराध के लिए पुलिस दोषी नहीं है। दुर्ग जिले में वीआईपी मूवमेंट इतना ज्यादा है कि मुख्यमंत्री और छह छह मंत्रियों के साथ-साथ उनके रिश्तेदारों और चेलों को सुरक्षा देने में ही पुलिस व्यस्त रहती है जिसके कारण जनता की जान माल की सुरक्षा करने का पुलिस को समय ही नहीं मिलता। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि भूपेश बघेल को दुर्ग जिले के लिए अलग वीआईपी रक्षा पुलिस और जन रक्षा के लिए अलग पुलिस रखनी चाहिए।

भाजपा की उपलब्धियों को गिनाते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि काग्रेस ने पिछले 4 सालों में ऐसा कोई काम नहीं किया जो दुर्ग के लिए मील का पत्थर हो। भाजपा के 15 साल के कार्य को रेखांकित करते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि दुर्ग संभाग निर्माण, आईआईटी की स्थापना, स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, कामधेनू विश्वविद्यालय जैसी अनेकों मील के पत्थर स्थापित किए, भारतमाला सड़क योजना का काम चालू है, भिलाई 3 चरोदा, जामुल, अहिवारा को नगर निगम नगर पालिका का दर्जा दिया गया। माताओं बहनों को उनके घर तक नल का पानी पहुंचाने के लिए लाई गई मोदी सरकार की अमृत मिशन जैसी महत्वकांक्षी योजना के लिए ग्लोबल टेंडर होना था लेकिन कांग्रेसी जाकर मुख्यमंत्री को बोलने लगे ग्लोबल टेंडर होगा तो हम कांग्रेसी क्या करेंगे हम भूख मरेंगे क्योंकि इतना पैसा किसी योजना में नहीं है इसलिए जिला स्तर के टेंडर में जो भ्रष्टाचार करके अच्छे से लूट सकेगा उस कांग्रेसी ठेकेदार को काम मिलेगा। दुर्ग शहर की सारी जमीन वक्फ बोर्ड के नाम करने की साजिश चल रही है। कांग्रेस के विधायक, नेता मंत्री देख ले उनकी भी जमीन वक्फ बोर्ड के दायरे में तो नहीं आ रही है। हम तो न्यायालय में जिस स्तर तक जाना पड़े वहां तक जाकर जनता की 1 इंच जमीन वक्फ बोर्ड में जाने नहीं देंगे।

 

अजय चंद्राकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भूपेश बघेल पर हमला करते हुए कहा कि भूपेश बघेल की सरकार गरीबों से घृणा करने वाली सरकार है, नरेंद्र मोदी ने सोचा कि वे गरीबों को आवास देंगे तो यहां के मुख्यमंत्री भूपेश बोलते हैं गरीबों के लिए मेरे पास एक रुपया भी नहीं है मैं जुआरियों, सटोरियों, चोर, लुटेरों हत्यारों और बलात्कारियों को सुविधा दूंगा पर गरीबों को नहीं दूंगा। ऐसे गरीब विरोधी को सत्ता में रहने का हक नहीं है।

 

उन्होंने कहा की दलाल, अपराधी, माफिया, गुंडे और बलात्कारी छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री को सरकार चलाने की अक्ल दे रहे हैं। भ्रष्टाचार का पैसा कैसे और कहां से आएगा इसकी योजना बन रही है और ऐसे अपराधिक लोगों को संरक्षण देने का काम मुख्यमंत्री और गृह मंत्री कर रहे हैं। पुलिस वालों को ऐसे अपराधियों को अवैध व्यापार करने के छूट देने को कहा जाता है। छत्तीसगढ़ चल रहे सट्टे शराब जुआ के कारोबार के पैसों से कांग्रेस पार्टी और गांधी नेहरू परिवार का पालन पोषण हो रहा है।

 

स्थानीय विधायक अरुण वोरा पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि जैसे दुर्ग शिक्षित, साक्षर सिंचित, संस्कारवान जिला है, और यहां एक परिवर्तन हुआ है, फिल्मों में आजकल अलग-अलग संस्करणों का दौर चला है वैसे ही दुर्ग में कांग्रेस की राजनीति में भी न्यू बाबूजी जूनियर पार्ट2 के रूप में नया संस्करण आया है। बाबू जी के बाद विधायक वोरा अब अपने पुत्र को लांच करने की स्क्रिप्ट लिख रहे है।

 

सभा को जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, जिला प्रभारी पुरंदर मिश्रा, विधानसभा प्रभारी राजीव अग्रवाल, पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर, संतोष सोनी, राजा खोखर ने संबोधित किया।सभा का संचालन जिलामंत्री दिनेश देवांगन ने किया व आभार मंडल अध्यक्ष दीपक चोपड़ा ने किया। मंचासीन में पूर्व मंत्री रमशीला साहू, जागेश्वर साहू, पूर्व विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, उषा टावरी, पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, नटवर ताम्रकर प्रीतपाल बेलचंदन उपाध्यक्ष जयसिंह राजपूत, कांतीलाल जैन, मंत्री दिनेश देवांगन, मनोज मिश्रा, कोषाध्यक्ष विनोद अरोरा, के एस चौहान, नीरज पाण्डेय, राजा महोबिया,मंडल अध्यक्ष दीपक चोपड़ा, चंद्रशेखर चंद्राकर, लुकेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, राकेश यादव पोषण साहू चैनसुख भट्टर कांतिलाल बोथरा शिव चंद्राकर सुरेंद्र बजाज जीत यादव विनोद अरोरा अनूप गटागट विनायक ताम्रकार संतोष कोसरे साजन जोसेफ राजेश ताम्रकार आशीष निमजे देवेंद्र चंदेल मनोज अग्रवाल मनोज शर्मा मनोज सोनी राजेंद्र पध्ये सुरेंद्र कौशिक दिलीप साहू अजय तिवारी नितेश साहू मदन वड़ाई उपासना चंद्राकर सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी एवं वरिष्ठ जन उपस्थित थे । जनसभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button