कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा अचानक पहुंची रायपुर, सीएम हाउस में ढाई घंटे तक ली उच्च स्तरीय बैठक, जाने क्या हुआ मीटिंग में।
रायपुर।कर्नाटक की जीत के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा मंगलवार की सुबह अचानक रायपुर पहुंचीं। एयरपोर्ट पर सुबह नौ बजे आने के बाद वह एक होटल पहुंची। इसके बाद सीधे मुख्यमंत्री निवास पहुंची। बताया जाता है कि उनके आने की जानकारी अन्य नेताओं को नहीं थी, इसे लेकर सियासी अटकलें शुरू हो गई थीं। सैलजा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में राजनीतिक समन्वय समिति की उच्च स्तरीय बैठक ली। बैठक में छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। इसके लिए 21 मई को पाटन में भरोसे का सम्मेलन और 26 मई से संभागीय स्तर पर सम्मेलन बस्तर से शुरू करने का निर्णय लिया गया। बूथ स्तरीय सम्मेलन भी किए जाएंगे।
सूत्रों की मानें तो ढाई घंटे चली बैठक में संभागवार कार्यकर्ता सम्मेलन, कर्नाटक जीत के प्रमुख एजेंडों, आगामी घोषणा पत्र समिति, संगठनात्मक रिक्त पदों पर नियुक्ति आदि पर चर्चा हुई है। बताया जाता है कि प्रदेश में ईडी की कार्रवाई को लेकर भी चर्चा हुई है। बैठक में मुख्यमुंत्री बघेल समेत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री मंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री शिवडहरिया, गुरु रूद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
मंत्री सिंहदेव ने बताया पूर्व निर्धारित बैठक
बैठक के संबंध में मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित बैठक में आगामी चुनाव की तैयारियों, संगठन के कार्य , कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने और शेष कामों को जल्द से जल्द पूरा करने पर चर्चा हुई है। सिंहदेव ने संगठन में बदलाव के संबंध में कहा कि 71 सीटें कांग्रेस को मिली है, राज्य काम अच्छा हुआ है, तो बदलाव क्यों करना चाहिए? गौरतलब है कि सैलजा छह दिन पहले ही रायपुर आईं थीं। पिछली बैठक में भी उन्होंने चुनावी रणनीति सहित कई मुद्दों पर बातचीत की थी। इस साल के अंत में प्रस्तावित 2023 के चुनाव को लेकर सभी को जीत का लक्ष्य दिया था।