
रायपुर । कांकेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वे अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे थे।निर्वाचन आयोग ने सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है। इसमें छत्तीसगढ़ में 15.42 प्रतिशत मतदान हुआ है। आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कांकेर में 17.52 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें अंतागढ़ 17.90 प्रतिशत, भानुप्रतापपुर 21.00 प्रतिशत, डौंडी लोहारा 18.19 प्रतिशत, गुडऱडेही 14.50 प्रतिशत, कांकेर 20.00 प्रतिशत, केशकाल 20.57 प्रतिशत, संजारी बालोद 15.41 प्रतिशत, सिहावा 13.50 प्रतिशत हुआ है। वहीं महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में बसना 16,25 प्रतिशत, बिन्द्रानवागढ़ 16,15 प्रतिशत, धमतरी 11.00 प्रतिशत, खल्लारी 15.34 प्रतिशत, कुरूद 10.00 प्रतिशत, महासमुंद 13.28 प्रतिशत, राजिम 15.38 प्रतिशत, सरायपाली 17,04 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं राजनांदगांव लोकसभा में डोंगरगांव 15.12 प्रतिशत, डोंगरगढ़ 8.39 प्रतिशत, कवर्धा 13.00 प्रतिशत, खैरागढ़ 17.03 प्रतिशत, खुज्जी 18.21 प्रतिशत, मोहला मानपुर 20.50 प्रतिशत, पंडरिया 13.00 प्रतिशत, राजनांदगांव 14.53 प्रतिशत मतदान हुआ है।