कांग्रेस नेता सुरेंद्र दाऊ का भूपेश कका पर फूटा गुस्सा: बोले पांच साल में कार्यकर्ताओं का काम और सम्मान नहीं हुआ, और अब हमारी याद आयी, पढ़े ख़बर
सोमनी – राजनांदगांव में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री राजनांदगांव से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल की उपस्थिति में पिछली सरकार को सुनाई खरी खोटी मंच से निकला अपना भड़ास सुबह की घटना संध्या होते-होते जिला कांग्रेस कमेटी ने मंच विवाद के बाद ‘दाऊ’ कांग्रेस से निष्कासितः कर दिए गए जनांदगांव में भूपेश के सामने कहा था-5 साल हम ही प्रताड़ित रहे; आज याद आई है राजनांदगांव में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में भूपेश बघेल के सामने पिछली सरकार को सुनाई खरी-खोटी।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने ही मंच से एक कार्यकर्ता ने पिछली सरकार को खूब खरी खोटी सुनाई। कार्यकर्ता ने कहा कि, 5 साल तक हमारी सरकार रही और तब सबसे ज्यादा हम ही प्रताड़ित रहे। मुख्यमंत्री से मिलना तक मुश्किल था। तब कार्यकर्ताओं की जरूरत नहीं थी। आज कार्यकर्ताओं की याद आई है। इसके बाद देर शाम मंच से कांग्रेस को हरि-कोटी सुनने वाले सुरेंद्र दाऊ को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने पार्टी से निष्कासित कर दिया।
कांग्रेस नेता सुरेन्द्र दाऊ ने भूपेश के सामने निकाली भड़ास !खुलेमंच से ही लगाया गंभीर आरोप पूर्व सीएम एवं कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल के सामने ही कांग्रेस नेता सुरेन्द्र दाऊ ने निकाली आपनी, भड़ास, खुले मंच से लगाया गंभीर आरोप, पांच साल एक ही नेता दिखा, आज वह गायब हो गया।श्रीदाऊ ने मंच से ही कहा कि मेरी बाते यदि बुरी लगी हो तो मुझे पार्टी से निष्कासित कर दे.
पांच साल हम भूपेश बघेल से मिलने के लिए तरस गए ऐसे अनेक आरोप लगाये वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कांग्रेसी नेताओं में जमकर चर्चा का विषय है।
पूर्व सीएम और नांदगांव के प्रत्याशी भूपेश बघेल सोमवार को नांदगांव के ग्रामीण, उत्तर और ब्लाक कमेटी की बैठकें ली। बघेल और अन्य नेताओं की मंच पर मौजूदगी में ही कार्यकर्ताओं ने जमकर भड़ास निकाली। और नेताओं की किरकिरी हुई। एक नेता ने रोकने का प्रयास किया तो सामने बैठे लोगों ने बोलने दो बोलने दो के नारे लगा। संबोधित कर रहे वक्ता सुरेंद्र दाऊ ने कहा कि पांच साल तक यहां बैठे किसी का एक भी काम हुआ क्या? भीड़ ने आवाज लगाई नहीं हुए। कांग्रेस नेता सुरेंद्र दाऊ ने कहा पांच साल में कार्यकर्ताओं का काम और सम्मान नहीं हुआ। पांच साल एक ही नेता दिखा, आज वह गायब हो गया। मेरी बाते यदि बुरी लगी हो तो मुझे पार्टी से निष्कासित कर दें। पांच साल हम आप से मिलने के लिए तरस गए।मंच पर जब सुरेंद्र ने भूपेश बघेल के सामने खरी-खोटी सुना रहे थे, तो कार्यकर्ता भी उनका समर्थन करते नजर आए।