कांग्रेसजिलेवार ख़बरेंदुर्गबीजेपीरायपुरसियासत

कांग्रेस की लगातार हटे स्पीच,किसी गंभीर साज़िश की तरफ इशारा कर रहे हैं: विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक ललित चंद्राकर द्वारा प्रेस वार्ता लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता द्वारा किए जा रहे हैं हेट स्पीच को लेकर आज प्रेस वार्ता को संबोधित किया। ललित चंद्राकर ने कहा कि बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने कहा कि कवासी जीतेगा- मोदी मरेगा यह नाहक दिया गया बयान नहीं है। कवासी वैसे भी झीरम समेत अनेक मामलों में संदिग्ध रहे हैं। झीरम का सबूत भूपेश बघेल भी अपने जेब में होने की बात करते रहे हैं, जबकि आजतक उन्होंने साक्ष्य दिए नहीं।

ललित चंद्राकर ने कहा कि इससे पहले राजनांदगाव में भूपेश बघेल की नामांकन रैली को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष (पूर्व स्पीकर) चरणदास महंत ने कहा – लाठी से मोदी का सर फोड़ दे, ऐसा सांसद चाहिए। शिव (डहरिया) केवल गाली दे सकते हैं मोदी को, जबकि भूपेश बघेल सर फोड़ सकते हैं। मोदी को परेशान कर कर के चीन भेज देना चाहिए।

विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि राजनांदगांव लोकसभा के ही मोहला मानपुर के नक्सली सूरजू टेकाम (इसी हफ़्ते गिरफ़्तार हुआ है) ने कांग्रेस विधायक के मंच पर रहते ही यह आह्वान किया था कि भाजपा के लिए वोट माँगने आने वालों को काट देना चाहिए। बाद में एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या भी हुई वहाँ। यह सभी क्या कांग्रेस प्रायोजित है।

श्री चंद्राकर ने कहा कि आपको याद होगा कि पंजाब में मोदीजी के प्रवास के दौरान उन्हें घेर कर मार डालने की साज़िश रची गयी थी। प्रधानमंत्री जी बाल-बाल बचे थे। ख़ालिस्तानियों की रैली में भी ‘मर जा मोदी, मर जा मोदी’ के नारे लगते रहे हैं।

विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि हाल ही में एक अख़बार ने यह रिपोर्ट की है कि नक्सली बाक़ायदा कांग्रेस को वोट देने के लिए डरा धमका रहे हैं लोगों को। नहीं मानने पर हत्या आदि की धमकी दे रहे हैं।आखिर क्या मामला है कि कांग्रेस के बयान न केवल पाकिस्तान, ख़ालिस्तानी बल्कि नक्सलियों के जैसे हो रहे हैं। ये सभी एक ही भाषा बोल रहे हैं।लोकतांत्रिक तरीक़े से बुरी तरह परास्त हुई कांग्रेस अब बौखलाहट में किसी भी हद तक जा सकती है। हमें सावधान रहना होगा। प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता मुकेश शर्मा, दुर्ग जिला भाजपा महामंत्री सुरेंद्र कौशिक, उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, कार्यालय मंत्री मनोज, सोनी, प्रवक्ता दिनेश देवांगन जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया उपस्थित रहे।

The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button